स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय केशवपुर बोर्ड परीक्षा में विद्यालय का शत-प्रतिशत परिणाम : विद्यार्थियों ने रचा गौरवपूर्ण इतिहास

केशवपुर । — स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, केशवपुर ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 की बोर्ड परीक्षाओं में एक बार पुनः उत्कृष्टता की मिसाल कायम करते हुए शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। विद्यालय के विद्यार्थियों ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में अनुकरणीय प्रदर्शन कर न केवल विद्यालय, अपितु सम्पूर्ण क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।
कक्षा 10वीं (अंग्रेजी माध्यम) के प्रतिभाशाली छात्र *चंदन राजवाड़े*, जो एक सामान्य परिवार से संबंध रखते हैं, ने कठोर परिश्रम, आत्मानुशासन एवं निरंतर अध्ययन के बल पर *94 प्रतिशत अंक* अर्जित कर यह सिद्ध कर दिया कि सीमित संसाधन भी महान सफलता की राह में बाधा नहीं बन सकते। उनकी इस उपलब्धि ने समस्त छात्र समुदाय के लिए प्रेरणा का स्रोत प्रस्तुत किया है। 10वी अंग्रेजी माध्यम के चंदन के अतिरिक्त आशी साहू 90 % सुकृति तिग्गा 89% सिद्धार्थ राजवाड़े 89% छवि पाण्डेय 88% तथा हिंदी माध्यम में श्रेष्ठ प्रदर्शन आशा सिंह 80% दीपिका 72% पिंकी 71% पंकज यादव 65% एवं दीपा 64% का रहा। सभी विद्यार्थियों के परिश्रम रूपी सफलता हासिल करने पर बहुत-बहुत बधाई।
प्राचार्य *श्री संतोष साहू* ने इस उल्लेखनीय परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि कक्षा 10वीं में दोनों माध्यमों से कुल *45 छात्र-छात्राएं* परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिनमें से *28 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में* उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं कक्षा 12वीं में कुल *6 विद्यार्थियों* ने परीक्षा दी, और सभी ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की।
प्राचार्य श्री साहू ने यह भी बताया कि कक्षा 12वीं गणित संकाय की छात्रा *श्वेता पॉल* ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। विपरीत परिस्थितियों में भी इन विद्यार्थियों की दृढ़ इच्छाशक्ति, अध्ययनशीलता एवं अनुशासन ने यह सिद्ध कर दिया है कि समर्पित प्रयासों से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।
विद्यालय परिवार समस्त सफल विद्यार्थियों को उनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करता है। यह परिणाम विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, शिक्षकों की निष्ठा एवं विद्यार्थियों की लगन का सजीव प्रमाण है।



