ब्रेकिंग अंबिकापुर: बाल संप्रेक्षण गृह से गार्ड की आंख में मिर्च पाउडर झोंककर 6 अपचारी बालक फरार..

अंबिकापुर के गंगापुर स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से शनिवार देर शाम छह अपचारी बालक फरार हो गए। उन्होंने भोजन के दौरान एक गार्ड की आँखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और भाग निकले। इस घटना के बाद बाल संप्रेक्षण गृह प्रबंधन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। गांधीनगर थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें घटना की सूचना गार्ड से मिली है और फरार बालकों की तलाश जारी है।
ज्ञात हो कि बाल संप्रेषण गृह, जिसे किशोर न्याय अधिनियम के तहत स्थापित किया जाता है, विधि का उल्लंघन करने वाले किशोरों (अपचारी बालकों) को अस्थायी आश्रय, शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण और परामर्श प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण संस्थान है। इसका उद्देश्य इन किशोरों को सुधारकर समाज की मुख्यधारा में वापस लाना होता है। इन गृहों में किशोरों को सुरक्षित और सकारात्मक वातावरण प्रदान करने की जिम्मेदारी होती है, जहाँ वे अपनी गलतियों से सीख सकें और एक बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें।


