दहेज हत्या के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार किया

अंबिकापुर, 30 अप्रैल 2025: सरगुजा जिले की बतौली पुलिस ने दहेज हत्या के एक सनसनीखेज मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी 16 अप्रैल 2025 को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार की गई है।
पुलिस के अनुसार, मृतिका रविना पैकरा ने 12 नवंबर 2024 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतिका के परिजनों ने पुलिस को बताया कि रविना का पति, दीपक पैकरा, उससे मोटरसाइकिल और नकदी की मांग कर रहा था और इस मांग को लेकर उसे प्रताड़ित कर रहा था। इसी प्रताड़ना से तंग आकर रविना ने यह दुखद कदम उठाया।
मृतिका के पिता, शिवप्रसाद पैकरा ने 13 नवंबर 2024 को बतौली थाने में इस संबंध में मर्ग इंटीमेशन दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी थी।
जांच के दौरान, पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतिका के परिजनों से पूछताछ की। परिजनों ने अपने बयान में स्पष्ट रूप से बताया कि दीपक पैकरा द्वारा दहेज की मांग को लेकर रविना को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।
सबूतों और गवाहों के बयानों के आधार पर, पुलिस ने आरोपी दीपक पैकरा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 80 (2) के तहत अपराध क्रमांक 48/25 दर्ज किया। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी दीपक पैकरा, उम्र 25 वर्ष, निवासी मायापुर सरनापारा, थाना प्रतापपुर, जिला सूरजपुर को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
इस पूरी कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर श्री राजेंद्र मंडावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक सी. पी. तिवारी, सहायक उप निरीक्षक संजय गुप्ता, महिला आरक्षक मेरी क्लोरेट, आरक्षक राजेश खलखो और भगलू राम गजानन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सरगुजा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सर्वत्र सराहना हो रही है। पुलिस ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि दहेज जैसे सामाजिक बुराई और महिलाओं के खिलाफ अपराधों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



