यूपीएससी में सरगुजा के दो रत्नो का चयन बतौली के केशव गर्ग और अंबिकापुर की शचि जायसवाल हुए सफल

सरगुजा जिले के लिए आज एक गौरवपूर्ण दिन रहा, जब संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने वर्ष 2024 के परीक्षा परिणाम घोषित किए। इन परिणामों में जिले के दो प्रतिभाशाली युवाओं, बतौली निवासी केशव गर्ग और अंबिकापुर के बौरीपारा की शचि जायसवाल ने अपनी मेहनत और लगन से सफलता का परचम लहराया है।
बतौली के स्वर्गीय विनोद गर्ग के पुत्र केशव गर्ग ने अखिल भारतीय स्तर पर 496वां स्थान हासिल किया है। चंद्रकांत गर्ग के छोटे भाई केशव की इस उपलब्धि से पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। वर्तमान में वे उत्तराखंड के मैनपुरी स्थित एक आश्रम में हैं।
वहीं, अंबिकापुर के बौरीपारा निवासी मोहन जायसवाल की सुपुत्री और ठेकेदार मुरारी जायसवाल की भतीजी शचि जायसवाल ने भी यूपीएससी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 654वां रैंक प्राप्त किया है। होली क्रॉस स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद शचि यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली चली गई थीं, जहाँ उन्होंने कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया। उनकी इस सफलता से उनके परिवार में भी जश्न का माहौल है।

गौरतलब है कि आज दोपहर को जारी यूपीएससी के नतीजों में देशभर से कुल 1009 उम्मीदवारों का चयन हुआ है, जिसमें प्रयागराज की शक्ति दुबे ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सरगुजा के दो युवाओं की सफलता ने पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।


