पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अंबिकापुर शहर में बेचने के लिए लाये गए 38 किलो गांजा बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार…

अंबिकापुर । सरगुजा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में लक्जरी कार से 38 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने उड़ीसा से गांजा खरीदकर शहर में बेचने की योजना बनाई थी। आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त इन्नोवा वाहन भी जप्त किया गया ।
आज 3 अप्रैल कों थाना कोतवाली पुलिस टीम कों सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक एक सफ़ेद रंग के इन्नोवा कार सीजी/16/सीएल/1858 के डिक्की मे गांजा रखकर बिक्री करने के लिए गौरवपथ बिरयानी हाउस गली मे ग्राहक का इंतज़ार कर रहे हैं, सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मौक़े पर पहुंचकर संदिग्ध इन्नोवा कार की घेराबंदी कर इन्नोवा कार क्रमांक सीजी/16/सीएल/1858 मे बैठे संदिग्ध युवकों से पूछताछ किया गया। संदिग्धो द्वारा अपना नाम दीपक पैकरा आत्मज तुलसी प्रसाद पैकरा उम्र 20 साल खालपारा बुलगा चौकी रघुनाथपुर थाना लुन्ड्रा, शिवचरण सांडिल्य आत्मज देवनारायण सांडिल्य उम्र 25 साल बधीमा गौटियापारा चौकी बरियों थाना राजपुर जिला बलरामपुर* का होना बताये, संदेहियो से मौक़े पर उपस्थित रहने के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर टाल मटोल किया जा रहा था, युवकों की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होने एवं मुखबीर सूचना के आधार पर गवाहों की उपस्थिति मे संदेहियो के कब्जे की इन्नोवा कार की तलाशी लेने पर इन्नोवा कार की डिक्की मे रखा कुल 38 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल किमती लगभग 09 लाख 50 हजार रुपये जप्त किया गया हैं, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर उपरोक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा उड़ीसा से क्रय कर शहर मे बिक्री हेतु लाना स्वीकार किया गया आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 231/25 धारा 20(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाता हैं, पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त इन्नोवा कार कुल कीमती मशरुका लगभग 10 लाख /- जप्त किया गया हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक सम्पत पोटाई प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक विवेक राय, शिव राजवाड़े मंटू गुप्ता, दीपक दास, नितिन सिन्हा, रमन मण्डल, बिनोद केरकेट्टा शामिल रहे।