अंबिकापुर में एक्सीडेंट के बाद ट्रांसपोर्टर की हत्या की कोशिश के मामले मे पहली गिरफ्तारी , रायपुर भागते वक्त पुलिस ने पकड़ा, शिवधारी कॉलोनी का निवासी है गिरफ्तारी युवक

एक्सीडेंट की घटना पश्चात हत्या कारित करने की नीयत से मारपीट कर गंभीर चोट कारित करने के मामले मे शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है ,इस मामले में गठित विशेष पुलिस टीम एवं साइबर सेल की सक्रियता से आरोपी कों रायपुर भागने के दौरान गिरफ्तार किया गया, आरोपी द्वारा हाथ मे पहने कड़े से आहत कों वार कर गंभीर चोट पहुंचाई गई थीं, पुलिस ने दावा किया है कि अन्य आरोपियों की। सरगर्मी तलाश की जा रही है यथाशीघ्र सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
सरगुजा पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस टीम द्वारा मामले के सभी आरोपियों के संभावित ठिकानो पर लगातार दबिश दी जा रही थीं, आरोपियों के पता तलाश दौरान प्राप्त मुखबीर सूचना एवं तकनिकी संसाधनों की मदद से मामले मे शामिल आरोपी अनुराग राजवाड़े की रायपुर की ओर भागने की जानकारी प्राप्त हुई, पुलिस टीम द्वारा सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मामले मे शामिल आरोपी अनुराग राजवाड़े कों बिलासपुर रायपुर मार्ग से भागने के दौरान पकड़कर हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम अनुराग राजवाड़े उर्फ़ गोली आत्मज ऋषि कुमार राजवाड़े उम्र 22 वर्ष शिवधारी कॉलोनी थाना गांधीनगर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना दिनांक कों वसीम कुरैशी, मोनू कुरैशी एवं आयुष दास के साथ मिलकर प्रार्थी कों कार से उतारकर प्रार्थी कों गंदी गंदी गाली गलौज कर हत्या करने की नियत से हाथ मुक्का, लात एवं लाठी से मारकर प्राणघातक चोट पहुंचाना स्वीकार किया गया, आरोपी द्वारा अपने हाथ मे पहने हुए कड़े से प्रार्थी संजय सिंह कों वार कर गंभीर चोट कारित करना भी स्वीकार किया गया हैं, पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त कड़ा जप्त किया गया हैं, मामले के अन्य फरार आरोपियों का सरगर्मी से पता तलाश किया जा रहा हैं, यथाशीघ्र ही प्रकरण के अन्य सभी फरार आरोपियों कों गिरफ़्तार कर लिया जायगा।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना गांधीनगर से उप निरीक्षक रश्मि राज सिंह,साइबर सेल से सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, स्पेशल टीम प्रभारी विवेक पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक नवल दुबे, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक सत्येन्द्र दुबे, संजीव चौबे, राहुल सिंह, आनंद गुप्ता, मनीष सिंह, रमेश राजवाड़े सक्रिय रहे।