शिक्षक- शिक्षिका को छात्रों ने कमरे में आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा, बलरामपुर कलेक्टर के आदेश पर हुए जांच के बाद शिक्षिका निलंबित, आरोपीय शिक्षक को अधीक्षक के पद से हटाया गया

बलरामपुर जिले में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है पहाड़ी कोरबा बालक आश्रम के अधीक्षक और एक शिक्षिका को छात्रों ने रंगे हाथों कमरे में आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा।
मामला बलरामपुर जिले के पहाड़ी कोरवा आश्रम कोठली का है जहां प्रभारी अधीक्षक के पद पर पदस्थ शिक्षक रंजीत कुमार ने प्राथमिक शाला की एक शिक्षिका को रात में हॉस्टल के अपने कमरे में ठहराया था आश्रम में रहने वाले छात्रों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ा । मामले की जानकारी मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों को आश्रम के अंदर ही घेर लिया मामले की शिकायत विकासखंड शिक्षा अधिकारी को की गई विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने मामले की सूचना रात को ही शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के दी। शिक्षा विभाग के अधिकारी रात में पुलिस बल के साथ आश्रम पहुंचे। कलेक्टर के आदेश पर मामले की जांच के बाद शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया गया है वहीं आरोपी अधीक्षक को पहाड़ी कोरबा आश्रम बालक के अधीक्षक के कार्यभार से पृथक करते हुए मूल पद पर वापस भेज दिया गया है