सूरजपुर के जिला शिक्षा अधिकारी एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, कार्यालय की तालाशी में एंटी करप्शन ब्यूरो को रिश्वत की रकम के अतिरिक्त 2 लाख और मिले

सूरजपुर । एंटी करप्शन ब्यूरो ने सूरजपुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। शिक्षा के अधिकार (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों को मिलने वाली प्रतिपूर्ति राशि जारी करने की एवज में जिला शिक्षा अधिकारी ने निजी स्कूल के संचालको से रिश्वत की मांग की थी, 5 स्कूल के संचालकों ने मामले की शिकायत संभागीय एसीबी कार्यालय अंबिकापुर में की थी, शिकायत पर एसीबी की टीम ने शुक्रवार को डीईओ के कार्यालय में दबिश दी इस दौरान उन्होंने रिश्वत की रकम लेते ही जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तारी के बाद राम ललित पटेल को बलरामपुर के वाड्रफनगर स्थित ले जाया गया जहां एसीबी की टीम द्वारा तलाशी ली गई समाचार लिखे जाने तक उन्हें जेल भेज दिया गया है
ज्ञात हो कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूल में दाखिला लिए बच्चों के एवज में संचालकों को शासन की ओर से प्रतिपूर्ति की राशि दी जाती है। सूरजपुर डीईओ रामललित पटेल द्वारा उक्त प्रतिपूर्ति की राशि रिलीज करने के एवज में स्कूलों से 10 प्रतिशत राशि की मांग की गई थी। डीईओ के मांग से असंतुष्ट 5 निजी स्कूल के संचालकों ने मामले की शिकायत एसीबी के संभागीय कार्यालय अंबिकापुर में की थी शिकायत में स्कूल के संचालकों ने बताया कि उनसे 2 लाख रुपए की डिमांड डीईओ द्वारा की गई है। 1 लाख 82 हजार में सौदा तय हुआ था।
कार्यालय से 2 लाख रुपए और जब्त
1 लाख रुपए के साथ दबोचने के बाद एसीबी की 7 सदस्यीय टीम द्वारा डीईओ कार्यालय की भी जांच की गई। इस दौरान दफ्तर से 2 लाख रुपए और मिले, जिसे अन्य निजी स्कूल के संचालकों से डीईओ ने बतौर रिश्वत ली थी। एसीबी द्वारा डीईओ के निवास स्थल पर भी दबिश दी गई है। मामले की जांच चल रही है।
इन 5 स्कूल के संचालकों ने की थी शिकायत
आरटीई की प्रतिपूर्ति राशि में से रिश्वत की डिमांड किए जाने की शिकायत सूरजपुर जिले के 5 निजी स्कूल के संचालकों द्वारा की गई थी। इनमें रामरति पब्लिक स्कूल सूरजपुर, छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल दतिमा, सरस्वती बाल मंदिर सोनपुर, प्रिया बाल मंदिर भटगांव व लक्ष्मी विद्या निकेतन नरोला शामिल हैं।