कोऑपरेटिव बैंक मे एक करोड़ 33 लाख का गवन कंप्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार

कोऑपरेटिव बैंक रामानुजगंज में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर 1 करोड 33 लाख रूपये का गबन किया गया था मामले में शामिल अन्य आरोपियों को पुलिस द्वारा पहले। हीं गिरफ्तार किया जा चुका था, पुलिस द्वारा मामले में फरार कंप्यूटर ऑपरेटर पंकज विश्वास को गिरफ्तार कर लिया रामानुजगंज पुलिस के द्वारा आरोपी के परिवार के द्वारा गबन की राशि से खरीदा गया ट्रेक्टर व पिकप वाहन भी जप्त किया गया।
घटना के आरोपी पंकज विश्वास पिता प्राण विश्वास उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम केरवाशीला थाना रामानुजगंज जिला बलरामपुर -रामानुजगंज छ0ग0। तत्कालीन कम्पयूटर ऑपरेटर सहकारिता बैंक मर्यादित रामानुजगंज जिला बलरामपुर रामानुजगंज छ0ग0 के द्वारा एक संगठित आर्थिक गिरोह बनाकर अपने बैंक कार्यालय के अन्य सहकर्मियों जिसमें शाखा प्रबंधक शंकर राम भगत, राजेश पाल, विजय उइके व पंकज विश्वास का भाई मनोज विश्वास को शामिल कर अपने पदीय प्रभाव / बैंकिंग नियम का दुरुपयोग करते हुये किसानो, समितियों व खातो धारको को मिलने वाली कृषि कार्य हेतु आर्थिक मदद/लोन की राशि जिससे किसान समितियो के माध्यम से ऋण प्राप्त कर कृषि कार्य करते है उपरोक्त राशि को गबन
किया था रामानुजगंज पुलिस के द्वारा संपूर्ण प्रकरण के जांच क्रम में विभिन्न बैंको से प्राप्त जानकारी आरोपियों के खातो से रकम का आहरण एवं समायोजन व अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्यों के आधार पर प्रकरण के दो आरोपी विजय उइके, राजेश पाल व शाखा प्रबंधक शंकर राम भगत को गिरफ्तार किया गया था प्रकरण के घटना दिनांक के बाद से फरार आरोपी पंकज विश्वास जो शासकीय धन राशि गबन के मामले में पूर्ण रूप से संनलिप्ता था जो अपराध कायमी के बाद से लगातार फरार चल रहा था जिसकी तलाश रामानुजगंज पुलिस द्वारा अनवरत की जा रही था।
कम्प्यूटर ऑपरेटर पंकज विश्वास अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर शासकीय राशि का गबन किया गया था पंकज विश्वास घटना दिनांक से लगभग 5 महिनो से फरार चल रहा था जिसकी गिरफतारी हेतु उसके छिपने के विभिन्न स्थानों पर पुलिस टीम गठित कर लगातार पतासाजी की जा रही थी। थाना रामानुजगंज पुलिस के विश्वस्त मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पंकज विश्वास जिला सरगुजा अंबिकापुर क्षेत्र मे देखा गया है मुखबिर की सूचना पर रामानुजगंज पुलिस टीम के द्वारा अंबिकापुर से पंकज विश्वास को हिरासत मे लेकर थाना रामानुजगंज लाकर करोड़ो रूपये के किये गबन के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया। पूछताछ में आरोपी पंकज विश्वास ने स्वीकार किया मेरे व मेरे साथियों के द्वारा संगठित गिरोह बनाकर स्वयं से फर्जी समितियों का प्रस्ताव चेक बुक व जमा निकासी पर्ची के माध्यम से अधोहस्ताक्षरण कर शासकीय राशि का आहरण व समायोजन कर गबन करना स्वीकार करने पर घटना का आरोपी पंकज विश्वास पिता प्राण विश्वास उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम केरवाशीला थाना रामानुजगंज जिला बलरामपुर-रामानुजगंज छ0ग0। तत्कालीन कम्पयूटर ऑपरेटर सहकारिता बैंक मर्यादित रामानुजगंज जिला बलरामपुर रामानुजगंज छ0ग० को
हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना में शामिल रहना स्वीकार करने करने पर आरोपी को कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुये विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जिला जेल रामानुजगंज में दाखिला कराया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना रामानुजगंज से थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी, उप निरीक्षक गजपति मिर्रे, प्र.आर. मायापति सिंह, विकास कुजूर, महामाया शर्मा, आरक्षक जगमोहन तिर्की, संदीप जगत, सूरज सिंह, नागेश्वर पोर्ते का महत्तपूर्ण योगदान रहा।