केंद्रीय बजट 2025 : मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा, 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं …

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश कर दिया है। बजट में सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। मोदी सरकार ने मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा दिया है। इसमें अब उन्हें 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा। सीतारमण के इस ऐलान से मिडिल क्लास गदगद है। वित्त वित्त मंत्री ने 1 घंटा 17 मिनट तक बजट भाषण दिया।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा,मध्यम वर्ग अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करता है। उनके योगदान को मान्यता देते हुए हमने समय-समय पर करों का बोझ कम किया है। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं लगेगा।वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य देश के मध्यमवर्गीय नागरिकों को आर्थिक मजबूती देना और उनके खर्च को संतुलित करना है। इस छूट से नौकरीपेशा और छोटे व्यवसायियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा।वित्त मंत्री ने कहा कि टीडीएस की प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा. सीनियर सिटिजन्स के लिए टैक्स छूट दोगुनी की जाती है. उनके लिए ब्याज पर छूट 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख की जा रही है. उन्होंने कहा कि TDS-TCS में कमी की जाएगी.
12 लाख तक नो टैक्स
0-4 लाख तक कोई टैक्स नहीं
4-8 लाख तक 5 प्रतिशत टैक्स
8-12 लाख तक 10 प्रतिशत टैक्स
12-16 लाख तक 15 प्रतिशत टैक्स
16-20 लाख तक 20 प्रतिशत टैक्स
20-24 लाख तक 25 प्रतिशत टैक्स
24 लाख के ऊपर 30 प्रतिशत टैक्स
सीतारमण की बड़ी घोषणाएं-
कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी।
36 जीवन रक्षक दवाओं में कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान।
लेदर क्षेत्र में 22 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार।
सरकारी स्कूलों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना।
मेडिकल उपकरण सस्ते होंगे।
सभी सरकारी स्कूलों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी।
अगले 3 साल में सभी जिलों में बनेंगे कैंसर डे केयर सेंटर।
50 पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा।
मेडिकल कॉलेज में जोड़ी जाएंगी 75 हजार सीटें।
किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन 3 लाख से 5 लाख किया गया।
बिहार में मखाना बोर्ड का गठन