बलरामपुर

कोऑपरेटिव बैंक में एक करोड़ 33 लाख के गबन का आरोपी शाखा प्रबंधक गिरफ्तार, गबन की राशि से खरीदा हुआ ट्रैक्टर और पिकअप भी जप्त ..

सहकारिता बैंक रामानुजगंज से शासकीय राशि गबन करने के मामले में रामानुजगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही करते हुए एक करोड़ 33 लख रुपए की राशि गबन करने वाले मुख्य आरोपी तत्कालीन शाखा प्रबंधक शंकर राम भगत गिरफतार किया है उसके साथ गबन के मामले में एक अन्य सहयोगी आरोपी मनोज विश्वास को भी गिरफ्तार
किया गया है।
आरोपी के द्वारा गबन की राशि से खरीदा गया चल संपति ट्रेक्टर ट्राली व पिकप वाहन भी पुलिस द्वारा जप्त किया गया . शाखा प्रबंधक अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर संगठित आर्थिक गिरोह बनाकर नियम विरुद्ध व गैर वित्तीय तरीके से कुल राशि 01 करोड 33 लाख रूपये का किया था गबन ।
सरकारी बैंक में हुए गबन की सूचना रामानुजगंज सरकारी बैंक के शाखा प्रबंधक अरविन्द्र श्रीवास्तव द्वारा रावण ने थाने में शिकायत देकर पूर्व शाखा प्रबंधक शंकर राम भगत, केशियर विजय कुमार उइके, केशियर राजेश पाल, कम्प्यूटर आपरेटर पंकज विश्वास के द्वारा संगठित गिरोह बनाकर किसानो, समितियों को मिलने वाली रकम व लोन की राशि एवं समितियों के लाभांश को गैर विततीय एवं गैर बैंकिंग नियम के तहत समितियो खाता धारको वं किसानो के शासकीय रकम को गबन किये है जिस पर थाना रामानुजगंज के द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र की प्राथमिक जांच पश्चात मामले में थाना रामानुजगंज के द्वारा अपराध क्रमांक 157/2024 धारा 409, 34,120 (बी) भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना के प्रमुख आरोपी शंकर राम भगत पिता स्व. जुगुल राम भगत उम्र 53 वर्ष जाति उरांव निवासी गंगापुर कन्या परिसर चौक जिला सरगुजा छ0ग० तत्कालीन शाखा प्रबंधक सहकारिता बैंक मर्यादित रामानुजगंज जिला बलरामपुर रामानुजगंज छ0ग0 के द्वारा एक संगठित आर्थिक गिरोह बनाकर अपने बैंक कार्यालय के अन्य सहकर्मियों जिसमें पंकज विश्वास, राजेश पाल, विजय उड़के व पंकज विश्वास का भाई मनोज विश्वास को शामिल कर अपने पदीय प्रभाव / बैंकिंग नियम का दुरुपयोग करते हुये किसानो, समितियों व खातो धारको को मिलने वाली कृषि कार्य हेतु आर्थिक मदद/लोन की राशि जिससे किसान समितियो के माध्यम से ऋण प्राप्त कर कृषि कार्य करते है उपरोक्त राशि को गबन किया था रामानुजगंज पुलिस के द्वारा संपूर्ण प्रकरण के जांच क्रम में विभिन्न बैंको से प्राप्त जानकारी आरोपियों के खातो से रकम का आहरण एवं समायोजन व अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्यों के आधार पर प्रकरण के दो आरोपी विजय उइके, राजेश पाल को गिरफ्तार किया गया था प्रकरण के घटना दिनांक के बाद से फरार आरोपी पंकज विश्वास का भाई मनोज विश्वास की शासकीय राशि गबन के मामले में पूर्ण संनलिप्ता पाया गया जो अपने गृह ग्राम केरवाशीला से फरार चल रहा था जिसकी तलाश रामानुजगंज पुलिस द्वारा अनवरत की जा रही था।

शाखा प्रबंधक शंकर राम भगत के द्वारा अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर शासकीय राशि का गबन किया गया था शंकर राम भगत घटना दिनांक से लगभग 5 महिनो से फरार चल रहा था जिसकी गिरफतारी हेतु उसके छिपने के विभिन्न स्थानों पर पुलिस टीम गठित कर लगातार पतासाजी की जा रही थी। थाना रामानुजगंज पुलिस के विश्वस्त मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि शंकर राम भगत जिला सरगुजा अंबिकापुर क्षेत्र मे देखा गया है मुखबिर की सूचना पर रामानुजगंज पुलिस टीम के द्वारा अंबिकापुर से शंकर राम भगत को हिरासत मे लेकर थाना रामानुजगंज लाकर करोड़ो रूपये के किये गबन के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया। पूछताछ में आरोपी शंकर राम भगत ने स्वीकार किया मेरे व मेरे साथियों के द्वारा संगठित गिरोह बनाकर स्वयं से फर्जी समितियों का प्रस्ताव चेक बुक व जमा निकासी पर्ची के माध्यम से अधोहस्ताक्षरण कर शासकीय राशि का आहरण व समायोजन कर गबन करना स्वीकार करने पर घटना का प्रमुख आरोपी शंकर राम भगत पिता स्व. जुगुल राम भगत उम्र 53 वर्ष जाति उरांव निवासी गंगापुर कन्या परिसर चौक जिला सरगुजा छ0ग0 तत्कालीन शाखा प्रबंधक सहकारिता बैंक मर्यादित रामानुजगंज जिला बलरामपुर रामानुजगंज छ0ग0 एवं प्रकरण के एक अन्य आरोपी मनोज विश्वास पिता प्राण विश्वास उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम केरवाशीला थाना रामानुजगंज जिला बलरामपुर-रामानुजगंज छ0ग0 को मुखबीर सूचना पर राजपुर ग्राम से हिरासत में लेकर थाना रामानुजगंज लाकर पूछताछ करने पर घटना में शामिल रहना स्वीकार करने पर गबन की राशि से ट्रेक्टर एवं पिकप क्रय करना बताये जाने जाने पर उक्त दोनो वाहनो को मेमोरण्डम कथन के आधार मनोज विश्वास से जप्त किया गया है दोनो आरोपीगणो को कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुये विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिला कराया गया है। प्रकरण के आरोपीगणा के संपूर्ण चल अचल संपति की भी जांच रामानुजगंज पुलिस के द्वारा की जा रही है। प्रकरण की जांच विवेचना अनुसंधान जारी है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना रामानुजगंज से थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी, उप निरीक्षक गजपति मिर्रे, सउनि अतुल दुबे, प्र.आर. मायापति सिंह, नारायण तिवारी, जयपाल किस्पोट्टा, अजेश पाल आरक्षक जगमोहन तिर्की, संदीप जगत, सूरज सिंह, नागेश्वर पोर्ते का महत्तपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button