लखनपुर
उदयपुर के डंडगोहिया ठाकुर देव मंदिर में दर्शन को पहुंचा जंगली भालू सोशल मीडिया मे वीडियो हो रहा वायरल

सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड के ग्राम डांडगांव स्थित डंडगोहिया ठाकुर देव मंदिर में दर्शन करने जंगली भालू पहुंचा और मंदिर के गेट में भालू को बैठा देख ग्रामीण पहुंचे किसी ग्रामीण ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में ग्रामीण भालू के नजदीक जाने की भी कोशिश कर रहे हैं ग्रामीणों को देख भालू ठाकुर देव मंदिर से वापस जंगल की ओर चला गया।