अंबिकापुर के देवीगंज वार्ड मे शासकीय प्राचार्य की मनमानी सड़क के बीचों बीच बोर खनन

अंबिकापुर शहर के नगर निगम कार्यालय दफ्तर से 200 मी. की दूरी पर स्थित वार्ड क्रमांक 15 देवीगंज में सड़क के बीचो-बीच मनमाने तरीके से बोर खनन करने का मामला सामने आया है वही बताया जा रहा है कि नगर पालिका स्कूल के प्राचार्य विनोद सिंह के द्वारा अपने घर के सामने मनमाने तरीके से सड़क के बीचो-बीच बोर खनन का कार्य कराया जा रहा है। जिसे लेकर वार्ड वासियों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं वार्ड वासियों को कहना है कि नियम विरुद्ध तरीके से सड़क के बीचो-बीच प्राचार्य के द्वारा बोर कराया जा रहा है जिस वार्ड वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा जिसकी शिकायत नगर निगम से की गई है। वही बोर खनन के दौरान वार्ड में आवागमन पूरी तरह से बाधित होने पर बोर खनन का कामबंद कराया गया है। अब देखने वाली बात होगी कि नगर पालिका निगम के अधिकारियों के द्वारा किस प्रकार की कार्रवाई की जाती है।