Corona Brekingछत्तीसगढ़जशपुरसरगुजा संभाग
ब्रेकिंग न्यूज जशपुर:-जशपुर जिले के गट्टीबुड़ा क्योरण्टायन सेंटर में आज फिर मिला कोरोना पॉजिटिव

[ ब्रेकिंग जशपुर:- जिले में फिर एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की खबर है,जानकारी के मूताबिक आज पाए गए कोरोना पॉजिटिव मरीज भी दुलदुला क्षेत्र से है ,मरीज को दुलदुला के गट्टीबुड़ा क्योरोण्टाइईंन सेंटर में रखा गया था ।आज उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है ।मरीज का रिपोर्ट आने के बाद उस्का कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग शुरू हो गया है और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के बाद उसे रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया जाएगा, जिले में कोरोना पॉजिटिव के मामलों में दिनों दिन हो रही है, राहत की बात ये है कि आज जिले से एक ही मरीज मिलने की खबर है ।