Corona Brekingरायपुर
प्रदेश में कोरोना से पांचवी मौत…..एम्स रायपुर ने की पुष्टि

रायपुर कोरोना संक्रमण से प्रदेश में एक और मौत हुई है ।एम्स ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक करोना संक्रमित मरीज दुर्ग की रहने वाली एक महिला थी। महिला को एम्स के कोविड-19 आई सी यू में 7 जून को भर्ती कराया गया था काफी प्रयास के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका और 8 जून शाम पांच बजकर आठ मिनट पर मरीज की मौत हो गई।