अंबिकापुर शहर एवं लखनपुर में 3 वर्षीय बच्ची एवं बैंक कर्मी सहित 10 मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव….. एक ही दिन में सरगुजा संभाग में 17 मरीज मिले
अंबिकापुर देश प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच कल देर रात सरगुजा जिले में भी कोरोना के मामले में अचानक से उछाल आया। देर रात स्वास्थ्य विभाग ने ट्विट करके जानकारी दी की अंबिकापुर शहर में 2 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं जिनमें से एक महिला और एक पुरुष है। पुरुष मरीज कुछ दिनों पूर्व ही मुंबई से लौटा था जो कि एक बैंक कर्मी बताया जा रहा है वही महिला यूपी से आई थी ।दोनों मरीज शहर के महामाया रोड स्थित होटल एवेलान में पिछले 4 दिनो से पेड क्वॉरेंटाइन मे रुके थे । दोनों कोरोना संक्रमित मरीजों को देर रात कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।
लखनपुर में 3 वर्षीय बच्ची सहित आठ नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले
लखनपुर में 8 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इनमें से एक 3 वर्षीय बच्ची भी है इसके अतिरिक्त 4 महिला और 3 युवक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह सभी प्रवासी मजदूर बताए जा रहे हैं इन सभी को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया चल रही है।
सूरजपुर कोरिया एवं जशपुर में भी मिले नए कोरोना संक्रमित मरीज
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सूरजपुर में 2 , कोरिया जिले में दो एवं जशपुर में एक मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैंं। कोरिया जिले में पाए गए संक्रमित मरीजों में से एक 6 वर्षीय बच्ची भी है, जिसके कोरोना संक्रमण की पुष्टि 8 जून को दोपहर में स्वास्थ्य विभाग ने की थी। उसे भी अंबिकापुर स्थित संभागीय कोविड-19 में कल भर्ती कराया गया है ।