Corona Brekingछत्तीसगढ़जशपुरराज्यसरगुजा संभाग
ब्रेकिंग न्यूज जशपुर:- जशपुर जिला रेड जोन की ओर अग्रसर, लगातार बढ़ रहे कोरोनो संक्रमित14 लोग के पाए जाने के साथ ही बाद में 3 और कि पुस्टि हुई है जिसके बाद संक्रमितो की संख्या 66 हो गई है
ब्रेकिंग न्यूज जशपुर:-जशपुर जिले में आज एकमुश्त 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं ।जानकारी के मुताबिक बगीचा से 6 ,दुलदुला से 5,कुंनकुरी से 2 जबकि पत्थल गाँव से 4मरीज मिलने की खबर है।हांलाकि अभी तक मिल रही जानकारियों के मुताबिक कूल 14 मरीजो के क्योरोण्टाईंन सेंटर का खुलाशा हो पाया है ।इसके मुताबिक बुडजेल बगीचा,गम्हरिया ,रेंगाली पतराटोली,कलियां,महुआडीह, शीमड़ा,पकरीकछार, करंजतोली,हुंडा टोली,पकरीकछार, रायकेरा,मयूर नाचा ,शीमड़ा में 2 के क्योरोटाईन सेंटर में रखे गए प्रवासी मजदूरो की रिपोर्ट आज पॉजिटिव पाया गया है।
आपको बता दें कि जशपुर जो कुछ दिन पहले ग्रीन जोन के दायरे में था आज यहां मरीजो की संख्या लगातार बढ़ रही है और ग्रीन जशपुर रेड जोन की ओर तेजी से अग्रसर है।