
रायपुर वर्ष 2020-21 के लिए बीएड एवं एमएड (विभागीय) प्रवेश हेतु जिले के शिक्षा विभाग द्वारा संचालित संवर्ग टी एवं संवर्ग ई विद्यालयों में पदस्थ इच्छुक शिक्षक 30 जून 2020 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाईन आवेदन की हार्ड कॉपी उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर में 10 जुलाई 2020 तक जमा करना होगा। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे। वर्ष 2020-21 के लिए बीएड एवं एमएड (विभागीय) प्रवेश हेतु विस्तृत दिशा निर्देश एवं आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया है।