अम्बिकापुर
तिबत्ती धर्म गुरु सोनम लामा द्वारा बच्चो को बांटा गया निःशुल्क चप्पल

महेश यादव हिंद शिखर न्यूज मैनपाट। तिब्बती धर्मगुरु सोनम लामा द्वारा केसरा,सरभंजा कमलेश्ववरपुर ,सपनादर एवं कुनिया संकुल के लगभग 2000 स्कूली बच्चो को निःशुक चप्पलों का वितरण किया गया,साथ ही सभी बच्चों को बिस्किट चॉकलेट के साथ सभी शिक्षको को डायरी पेन भी प्रदाय किया गया ज्ञात हो कि विगत कई वर्षों से लामा जी द्वारा बच्चो को स्वेटर कापी पेन दिया जाता रहा है ।
कार्यक्रम में कुन्चुग सिरिंग, डू नडूप छेपल,छिम्मी मैडम के साथ साथ संकुल समन्वयक काजेश घोष,अजय श्रीवास्तव, देवेन्द्र पाण्डेय की मुख्य भूमिका रही।