ओड़गी ब्लॉक के कई ग्राम पंचायतों के निर्माण कार्य का संसदीय सचिव ने किया लोकार्पण एवं भूमि पूजन
लालचंद शर्मा हिंद शिखर न्यूज़ भैयाथान। ओड़गी ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा कर संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन पारसनाथ राजवाड़े ने निर्माण कार्यों की दी सौगात ग्राम पंचायत बभना में नव निर्माण ग्राम पंचायत भवन एवं आंगनबाड़ी भवन निर्माण का लोकार्पण किए तथा ग्राम पंचायत टमकी में पुलिया निर्माण एवं तटबंध निर्माण का भूमि पूजन किए एंव ग्राम पंचायत करौटी (ए) में पुलिया निर्माण का भूमि पूजन किए तथा ग्राम पंचायत कैलाश नगर से ग्राम पंचायत छ्तरंग पहुंच मार्ग का भी भूमि पूजन किए एवं जनसभा को संबोधित किया जनसभा को संबोधित करते हुए राजवाड़े ने कांग्रेस पार्टी को गांव गरीब किसान मजदूर कि हमेशा हितों की रक्षा करने वाली पार्टी कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में जब से बनी है तब से लगातार गांव के विकास की बात किसानों की हित की बात मजदूरों के हित की बात रामपथ गमन निर्माण का काम हमारी सरकार कर रही है।गांव गरीब किसान मजदूर की हमेशा कांग्रेस पार्टी ख्याल रखती है उनके हक के लिए लड़ाई लड़ते आई है और हमेशा लड़ते रहेगी । सभा संबोधन करते हुए ग्राम पंचायत बभना में बरपारा में चबूतरा निर्माण हेतु ₹100000 एवं डम्हाडाँड़ पारा में चबूतरा निर्माण हेतु ₹100000 एवं ग्राम पंचायत धुर के हरिजन पारा में चबूतरा निर्माण हेतु ₹100000 देने की घोषणा की ग्राम पंचायत टमकी में छत्तीसगढ़ के संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु सैला टीम को 10000 एवं सूआ टीम को 10000 रुपए देने की घोषणा की है तथा ग्राम पंचायत करोटी (ए) सैला टीम को भी ₹10000 देने की घोषणा की । संसदीय सचिव के दौरे के दौरान उनके साथ रहे पीसीसी सदस्य अवधेश गुर्जर, जिला पंचायत सदस्य अनीता चेरवा, जनपद अध्यक्ष ओड़गी मनिहारी लाल पैकरा ,उपाध्यक्ष शिवबालक राम यादव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ओड़गी अध्यक्ष गौतम कुशवाहा, बिहार पुर अध्यक्ष मंदेश गुर्जर, ब्लॉक महामंत्री लवकेश गुर्जर,राजू यादव,युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ओड़गी हेमेंद्र गुर्जर, जिला सचिव लालजी राजवाड़े, धर्मसाय राजवाड़े,धर्मपाल गुप्ता, देवनारायण चेरवा, धवर्साय, दीपक गुप्ता, गंगाराम, विश्वनाथ, निरंतर, भैयालाल यादव, महेंद्र चेरवा,बसंत खैरवार, ताराचंद नाविक, पिंटू गुर्जर, रूपेश सिंह,जगता रामदास, राकेश रजक, बुद्धू सिंह,दुलारचंद,शिवशरण राजवाड़े,विश्वनाथ गुप्ता, अरुण राजवाड़े,शीतल देवांगन सहित क्षेत्रीय जनपद सदस्य समस्त ग्राम पंचायत के सरपंच उप सरपंच ओड़गी ब्लॉक के समस्त विभाग के अधिकारी थाना प्रभारी मौजूद रहे ।