मनरेगा लोकपाल ने 31 लाख रुपए जमा करने किया अवार्ड पारित, पंचायत कर्मियों से राशि वसूली की अनुशंसा
अम्बिकापुर। मनरेगा लोकपाल परवेज खान ने उदयपुर जनपद के ग्राम पंचायत रिखी में आवंटित कार्य सूची मद अनुसार कार्य न करने के कारण कार्य आबंटन राशि 33 लाख 72 हजार रुपए के विरुद्ध 31 लाख 43 हजार 425 रुपए मनरेगा खाते में जमा करने तथा ग्राम पंचायत रिखी के पंचायत कर्मियों से राशि वापस या वसूली करने की अनुशंसा किया है।
मनरेगा लोकपाल ने आरटीआई के तहत की गई आवेदन के तहत मामले की पड़ताल में आई तथ्य के आधार पर अवार्ड पारित किया है। पारित अवार्ड में कहा गया है कि कार्य के माप के संबंध में प्रतिवेदन के द्वारा स्पष्ट किया गया है कि स्थल जांच के समय गुणवत्ता ठीक नहीं पाई गई है। कार्य के संबंध में मस्टररोल का सूक्ष्म जांच कर उपस्थित हितग्राहियों से मजदूरी भुगतान बावत् पूछ-ताछ किए जाने पर कार्य किया जाना स्वीकार कर भुगतान प्राप्ति की स्वीकृति देकर कोई भुगतान बकाया न होना बताया गया एवं कार्य के संबंध में कोई भी वाउचर नहीं लगाया गया है। सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक द्वारा बताया गया कि कार्य के संबंध में किसी प्रकार की खरीदी नहीं की गई है। कार्य एजेंसी के पक्ष में स्वीकृत राशि 33 लाख 72 हजार रुपए, कार्य एजेंसी (ग्राम पंचायत रिखी जनपद पंचायत उदयपुर) के द्वारा 2 लाख 53 हजार 977 रुपए का कार्य कराया गया। कार्य कराए जाने के संबंध में माप पुस्तिका प्रस्तुत की गई है। कार्यस्थल पर बोर्ड नहीं लगाने संबंधित शिकायत स्थल जांच पर असत्य पाया गया। कार्यस्थल पर कार्य एजेंसी के द्वारा कार्य संबंधी संपूर्ण विवरण का वर्णन करते हुए बोर्ड लगाया गया है। कार्यस्थल की फोटोग्राफी भी स्थल जांच के समय ली गई है।
उक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए अवार्ड पारित होने के 15 दिवस के भीतर अवार्ड के पक्ष में निष्पादन की कार्यवाही करने की अनुशंसा की गई है।