उदयपुर
राजस्व अमला ने बारिश से हुई मकान क्षति व हाथी प्रभावितों से की मुलाकात
उदयपुर:- विकासखंड उदयपुर अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों में लगातार हाथियों से हो रहे फसल व मकान क्षति तथा बारिश से हुई मकान क्षति का जायजा लेने एसडीएम उदयपुर अनिकेत साहू व तहसीलदार सुभाष शुक्ला ग्राम सायर बुले तथा डुफाखार का दौरा किया ।
प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना तथा आर्थिक सहायता का प्रकरण दर्ज कर जल्द स्वीकृत किए जाने के बात कहीं गई ।
विदित हो कि 7 सितंबर से हाथियों का दल उदयपुर क्षेत्र में लगातार अपनी उपस्थिति बनाए हुए हैं एवं 1 सप्ताह से लगातार हो रही बारिश से कच्चे के घरों का गिरने का सिलसिला जारी है । नुकसान की जानकारी मिलने पर राजस्व अमले ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।