आयुष्मान भारत पखवाड़ा – 30 सितंबर तक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनाअंतर्गत 30 सितंबर तक निशुल्क आयुष्मान कार्ड

अम्बिकापुर / राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के निर्देशानुसार 30 सितंबर तक जिले में ‘‘आयुष्मान भारत पखवाड़ा‘‘ का मनाया जा रहा है। पखवाड़े के दौरान सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड पंजीयन करने, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत निःशुल्क ईलाज की जानकारी का प्रचार-प्रसार करने के लिए पखवाड़ा के प्रत्येक दिवस एवं आयुष्मान भारत दिवस को विशेष गतिविधियां संचालित की जाएंगी। कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गनिर्देशन में आयुष्मान भारत पखवाड़ा के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
जिले में “आयुष्मान भारत पखवाड़ा“ एवं “आयुष्मान भारत दिवस“ का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। पखवाड़ा के दौरान सभी विकासखण्डों में शासकीय एवं निजी अस्पताल, सामुदायिक भवन, स्कूल, ग्राम पंचायत भवन, शहरी क्षेत्र में वार्ड कार्यालय, वैक्सिनेशन सेंटर इत्यादि में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा पामप्लेट, पोस्टर, बैनर इत्यादि के माध्यम से “आयुष्मान भारत पखवाड़ा एवं आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की जानकारी का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन दुकानों में, च्वाईस सेंटरों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड पंजीयन एवं योजना का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। सभी पंजीकृत अस्पतालों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति (ओ.पी.डी. या भर्ती मरीज़) का आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जाएगा।
“आयुष्मान भारत दिवस‘‘ 23 सितम्बर को- “आयुष्मान भारत दिवस‘‘ 23 सितम्बर को मनाया जाएगा। इस दिन योजना में उपचार प्राप्त हितग्राहियों से परिचर्चा एवं फीडबैक, अच्छे कार्य करने वाले च्वाईस सेंटर/वी. एल.ई. का सम्मान, उपचार प्रदान करने एवं शून्य/न्यूनतम शिकायत वाले अस्पतालों का सम्मान, अच्छे कार्य करने वाले आयुष्मान मित्र एवं कियोस्क ऑपरेटर का सम्मान किया जाएगा। संबंधित अधिकारियों द्वारा आयुष्मान अभियान के संबंध में जानकारी दी जाएगी।
प्रचार-प्रसार के लिए विशेष ग्राम सभा- आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के प्रचार-प्रसार के लिए प्रत्येक ग्राम में विशेष ग्राम सभा का आयोजन होगा। कार्यक्रमों के दौरान केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी कोविड-19, संबंधित दिशा निर्देशों का पालन करने कहा गया है।
जिले में 4 लाख से अधिक हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बना
शासन के निर्देशानुसार 15 से 30 सितंबर 2021 तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा मनाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि जिले में अभी तक 4 लाख 47 हजार 420 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है । उन्होंने यह भी कहा है कि पखवाड़े के दौरान पंजीकृत समस्त शासकीय, निजी अस्पतालों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से छूटे हितग्राहियों का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.एस. सिसोदिया ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे अपने राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर नजदीकी पंजीकृत शासकीय, निजी अस्पतालों व च्वाइस सेंटरों में जाकर निःशुल्क आयुष्मान भारत कार्ड बनवाकर योजना का लाभ उठाएं।