सरगुजा जोन सब जुनियर बालक – बालिका और सिनियर बालिका टीम का शानदार प्रदर्शन, 12वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा राजनांदगांव में सरगुजा जोन के बास्केटबाल टीम का शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रांउज मेडल जिते
12वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता राजनांदगांव में सरगुजा जोन में सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के खिलाड़ियों के शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए सब जुनियर वर्ग बालक – बालिका टीम और सिनियर बालिका टीम तीसरा स्थान बनाते हुए तीनों टीमों ने ब्रांउज मेडल जीतकर सरगुजा का मान बढ़ाया।
राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के प्रशिक्षित बालक – बालिका खिलाड़ीयों का सरगुजा संभाग उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, संघ के प्रशिक्षित खिलाड़ीयों ने राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता राजनांदगांव में अपने-अपने वर्गों शानदार प्रदर्शन किया और ब्राउंज मेडल जिते, मेडल जितते हुए राज्य के टीमों में भी जगह बनाएंगे। उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ीयों का चयन होगा। सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ उपलब्धि पर अध्यक्ष आदितेश्वर शणर सिंहदेव खिलाड़ीयों बधाई दी और ढेर सारी शुभकामनाएँ के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ खिलाड़ीयों को आनेवाले समय इससे और अच्छा सुविधा मुहैया कराने की बात कही।