गज आतंक से थर्राया उदयपुर मोहनपुर चौक में हाथियों ने स्कूटी सवार तीन लोगों को कुचला, तीनों की मौत..8 हाथियों का दल एक साल बाद पुनः पहुंचा उदयपुर रामनगर में ढहाये 2 घर 8 किसानों के 1.2 हेक्टेयर फसलों को पहुंचाया नुकसान

उदयपुर- आठ हाथियों के दल ने 3 लोगों को कुचला महिला पुरूष सहित एक छोटा बच्चा भी है शामिल
गौतम दास पिता राजेश दास 30 साल, रीना दास पति गौतम 28 साल, बालक युवराज 4 साल, उदयपुर से कुन्नी जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक गौतम दास अपनी पत्नी और बच्चे के साथ अपनी स्कूटी में सवार होकर कैशपार माइक्रो फाइनेन्स से 30 हजार रुपये निकाल कर वापस आ रहे थे इसी दौरान अलकापुरी से मोहनपुर चौक के पास स्कूटी सवार लोगों को मार दिया महिला एवं बच्चे को 100 मीटर दूर फुटबाल कि तरह खेलते हुए जंगल मे फेंक दिया । घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है । वह अमला निगरानी में जुटा है। लोगों की बढ़ती भीड़ हाथियों को और उग्र कर रही है। मौके पर जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह लोगों को समझाइश देने में जुटे हुए है.
8 हाथियों का दल एक साल बाद पुनः पहुंचा उदयपुर पहले दिन ग्राम रामनगर में ढहाये 2 घर 8 किसानों के 1.2 हेक्टेयर फसलों को पहुंचाया नुकसान
आठ हाथियों का दल वन परिक्षेत्र उदयपुर में एक साल बाद पुनः वापस आ चुका है । सूरजपुर जिले के रामानुजनगर की ओर से ग्राम दावा पहुंचे वहाँ से मंगलवार की रात मिरगाडाँड़ होते हुए रामनगर पहुंचे वहाँ दो किसानों के घरों में रात को जमकर तोड़फोड़ मचाया तथा रास्ते मे 8 किसानों के धान, मक्का, उड़द और मूंगफली के 1.2 हेक्टेयर फसलों को नुकसान पहुंचाया है। वह अमला नुकसानी का जायजा लेने में जुटा हुआ है। प्रशिक्षु रेंजर ललित साय पैकरा के नेतृत्व में वन अमला हाथियों की निगरानी में जुटा हुआ है।