हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने किया ध्वजारोहण.. कोरोना वारियर्स एवं शहीदों के परिजन हुए सम्मानित
अम्बिकापुर / सरगुजा जिले में 75वीं स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा सरगुजा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने अम्बिकापुर के पुलिस लाईन स्थित पुलिस ग्राउण्ड में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण किया। समारोह में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स शहीद के परिजनों को सम्मानित किया गया। समारोह में कोविड़-19 के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. डहरिया ने ध्वजारोहण पश्चात् उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इसके पश्चात् उन्होंने शांति के प्रतीक कपोत और रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाये। परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक जयराम चेरमाको, द्वितीय कमाण्डर उप निरीक्षक अनिता आयाम के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर दी गई। इसके साथ ही दायां कमाण्डर उप निरीक्षक सचिन्द्र नायक के नेतृत्व में सीआरपीएफ 62 वीं बटालियन, जिला पुलिस बल पुरूष एवं महिला, नगर सेनिक पुरूष तथा बायां कमाण्डर परेड प्रशिक्षक भोज कुमार गुप्ता, रक्षित निरीक्षक मुकेश जोशी, ए.पी.सी. 9वी बटालियन के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर दी गई।
कोरोना वारियर्स सम्मानित-
समारोह में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इनमें पुलिस विभाग के 23, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के 23, राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबंद्ध चिकित्सालय के 14, खण्ड चिकित्सा अधिकारी धौरपुर लुण्ड्रा के 3, कलेक्टर कार्यालय के 2, नगर पालिक निगम अम्बिकापुर के 19, कार्यालय जिला साक्षरणता मिशन प्राधिकरण के 5, जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा माध्यमिक अम्बिकापुर के 1, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के 1, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के 3, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के 1, कार्यालय कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग विद्युत यांत्रिकी के 4, ई जिला-प्रबंधके 3 अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल है।
शहीद के परिजन सम्मानित-
इस अवसर पर देश सेवा के दौरान शहादत हुए शहीद के परिजनों को मुख्य अतिथि डॉ. शिवकुमार डहरिया द्वारा द्वारा शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने शहीद निरीक्षक हेमन्त मरावी, शहीद उप निरीक्षक अगस्तुस कुजूर, शहीद प्लाटून कमाण्डर पतरस खलखो, शहीद ए.पी.सी. कृष्ण नाथ किण्डो, शहीद आरक्षक सहलु राम भगत, शहीद उपनिरीक्षक संतोष एक्का, शहीद प्रधान आरक्षक राम नारायाण सिंह, शहीद आरक्षक अथनस बड़ा,शहीद आरक्षक गौतम राम राजवाड़े तथा शहीद रमाशंकर सिंह पैकरा के परिजनों को शाल तथा श्रीफल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बीस सूत्रीय कार्यान्वयन के उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, कमिश्नर सुश्री जी.किण्डो, कलेक्टर संजीव कुमार झा, मुख्य वन संरक्षक अनुराग श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय कुमार लंगेह सहित अधिकारी एवं कर्मचारी तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
आयुक्त सुश्री जिनेविवा किण्डो ने किया ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरगुजा संभाग के आयुक्त सुश्री जिनेविवा किण्डो ने आज कमिश्नर कार्यालय में ध्वजारोहण किया। उन्होंने इस अवसर पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों का भली-भांति उपयोग करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने कहा। इस अवसर पर उपायुक्त विकास श्री महावीर राम सहित कमिष्नर कार्यालय के सभी अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर संजीव कुमार झा ने कलेक्टोरेट परिसर में किया ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने आज कलेक्टोरेट परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात् ध्वजारोहण किया। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों की संघर्ष एवं बलिदान से आजादी मिली है इसे सहेजते हुए आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि अपनी जिम्मेदारी को अपने कार्यों से सर्वोत्कृष्ट ढंग से करें। किसी भी काम के लिए पद महत्वपूर्ण नहीं होता है बल्कि उस पद पर रहते हुए अपने कर्तव्यों का भली भांती निर्वहन करना महत्वपूर्ण होता है। पदीय दायित्वों का ईमानदारी एवं संवेदनशीलता के साथ निर्वहन करते हुए सरगुजा, छत्तीसगढ़ एवं देश का नाम रोशन करें और कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में पूरा विश्व कोविड़-19 के संक्रमण से जूझ रहा है। कोरोना काल में अपने कार्यों का निर्वहन सावधानी एवं सर्तकर्ता के साथ करें। अपने प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करें। तनाव एवं अवसाद से बचें तथा परिवार को समय दें।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे पूर्वजों के बलिदान की बदौलत मिली है। स्वतंत्रता तो हमे मिल गई है। लेकिन अभी भी कुपोषण, अशिक्षा एवं सामाजिक बुराईयोंं से मुक्त होने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर सहायक कलेक्टर सुश्री श्वेता सुमन, अपर कलेक्टर ए.एल.धु्रव, श्रीमती तनूजा सलाम, अनुविभागीय दण्डाधिकारी प्रदीप साहू, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।