छत्तीसगढ़जशपुरराज्यसरगुजा संभाग
ब्रेकिंग न्यूज़ जशपुर:- जशपुर जिले में 16 नए कोरोना संक्रमित पाए गए है,जिले में कोरोना पोजिटिवो की संख्या हुई 32,14 मरीजो की जानकारी पुख्ता 2 अज्ञात है

[31/05, 16:21] Harin Parik 1: ब्रेकिंग जशपुर:- छत्तीसगढ़ में कोरोेना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। खास बात ये है कि राजधानी रायपुर में भी कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पिछले एक सप्ताह में छत्तीसगढ़ में एक दर्जन कोरोना मरीज मिले हैं। प्रदेश में आज एक ही दिन में 31 कोरोना मरीज मिले हैं।
मिले आंकड़ों के मुताबिक जशपुर से आज एक ही दिन में 16 नये कोरोना मरीज मिले हैं,इसके साथ ही जशपुर कोरोनो पोजिटिवो की संख्या बढ़कर 32 हो गई है, जबकि महासमुंद से 12 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। वहीं कोरोबा में 2 और नये कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि राजधानी रायपुर से एक कोरोना मरीज मिला है। हालांकि रायपुर के बारे में ये खबर है कि ये प्राइवेट लैब की रिपोर्ट है। रायपुर में कोरोना पॉजेटिव मिली मरीज महिला है, जो देवेंद्र नगर की रहने वाली बतायी जा रही है। लिहाजा रायपुर के मरीज के बारे में और जांच करायी जा सकती है।
मिले आंकड़ों के मुताबिक जशपुर से आज एक ही दिन में 16 नये कोरोना मरीज मिले हैं,इसके साथ ही जशपुर कोरोनो पोजिटिवो की संख्या बढ़कर 32 हो गई है, जबकि महासमुंद से 12 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। वहीं कोरोबा में 2 और नये कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि राजधानी रायपुर से एक कोरोना मरीज मिला है। हालांकि रायपुर के बारे में ये खबर है कि ये प्राइवेट लैब की रिपोर्ट है। रायपुर में कोरोना पॉजेटिव मिली मरीज महिला है, जो देवेंद्र नगर की रहने वाली बतायी जा रही है। लिहाजा रायपुर के मरीज के बारे में और जांच करायी जा सकती है।
जशपुर जिले में 16 नए मामले
छातासरई – 5
बाँसबहार – 2
गिरांग – 2
खूंटगांव – 1
फोसकोटोली देवरी – 1
मुड़ाबहला – 2
करडेगा – 1
अज्ञात पता – 2
कांसाबेल,जशपुर अलर्ट पर