छत्तीसगढ़जशपुरराज्यसरगुजा संभाग
ब्रेकिंग न्यूज कुनकुरी:-कुनकुरी पुलिस को मिली सफलता,बच्चा चोरी करने वाली महिला गिरफ्तार
ब्रेकिंग कुनकुरी:- बच्चा चोरी मामले में कुनकुरी पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है ,कुनकुरी टी आई विशाल कुजूर की टीम ने महज 8 घंटे में आरोपी महिला को कुनकुरी से 17 किलोमीटर दूर के ग्राम म्यूरचुन्दी से गिरफ्तार कर लिया है,महिला का नाम रुकमणी है,2 दिन की नवजात बच्ची को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है, वही महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।