ब्रेकिंग् न्यूज़ कुनकुरी:-प्राइवेट हॉस्पिटल से बच्चा चुराने वाली महिला का सीसीटीवी फुटेज हुवा जारी
ब्रेकिंग न्यूज कुनकुरी:-कुनकुरी के हॉली क्रॉस अस्पताल से दो दिन के बच्चे की उठाईगिरी करने वाली महिला का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है ।हॉली क्रॉस अस्पताल में लगाये गए सीसीटीवी कैमरे में आरोपी महिला बच्चे को गोद मे लेकर काफी तेज कदमो से भागती हुई देखी जा रही है ।आरोपी महिला का हुलिया फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है लेकिन मुँह में मास्क लगाने के कारण उसका चेहरा स्पष्ट नही हो पा रहा।कुनकुरी पूलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूलिस छान बीन की दिशा में थोड़ा परिवर्तन किया गया है ।पूलिस आरोपी महिला को गिरफ्तार करने सोशल मीडिया का भी सहारा ले रही है।वीडियो फुटेज सोशल मीडिया में भी जारी किए गए हैं ताकि जल्द से जल्द आरोपी महिला का पता लगाया जा सके।पूलिस को उम्मीद है बहुत जल्द बच्चा और आरोपी महिला दोनो बरामद हो जाएंगे।