
लाॅकडाउन के बीच तपकरा पुलिस को अवैध राजश्री गुटखा और जर्दा पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। पकड़े गए गुटखा और जर्दा की अनुमानित कीमत 36 लाख रू से भी अधिक की बताई जा रही है। गुटखा एक ट्रक में ओडिशा के संबलपुर से अंबिकापुर जा रहा था। एसपी शंकरलाल बघेल तथा एसडीओपी मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में प्रभारी बी एन शर्मा ने सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को धर दबोचा। ट्रक के चालक और हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि लाॅकडाउन में गुटखा और जर्दा की कालाबाजारी चरम पर है। पांच रू का गुटखा चौगुने दाम पर बीस रू में बेचा जा रहा है। इधर गुटखा की कालाबाजारी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वार इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके बावजूद कालाबाजारी करने वाले लोग बाज नहीं आ रहे हैं। अन्य प्रदेशों से भी गुटखा लाकर इसे महंगे दामों पर जशपुर और समीपस्थ जिले के बाजारों में खपााया जा रहा है। इसे रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक शंकरलाल बघेल के द्वारा जिले भर की पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सीमावर्ती इलाका होने से तपकरा पुलिस द्वारा विशेष तौर पर सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीओपी मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में तपकरा पुलिस हर सूचना पर फौरी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में पुलिस ने शनिवार को लवाकेरा चेकपोस्ट पर अवैध गुटखा और जर्दे की बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार पुलिस को ट्रक क्रमांक ओडी 15 एन 4935 में संबलपुर ओडिसा से राजश्री गुटखा और जर्दा ले जाए जाने की सूचना मिली थी। थाना प्रभारी बी एन शर्मा के साथ ही आरक्षक दिनेश यादव,विनोद केरकेट्टा,आशीष मिंज,प्रवीण तथा महिला आरक्षक निशा तिवारी एवं हेड कांस्टेबल समेत पुलिस बल ने चेकपोस्ट पर सतर्कतापूर्वक कार्रवाई करते हुए ट्रक को धर दबोचा। थाना प्रभारी बी एन शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान ट्रक में 28 हजार पैकेट अवैध राजश्री गुटखा और इतना ही जर्दा पैकेट लदा हुआ पाया गया। पकड़े गए सामन की अनुमानित कीमत 3604093 रू है। माल अंबिकापुर चैरसिया जनरल एजेंसी गुदरी बाजार जा रहा था। उन्होंने बताया कि मामले में धारा 188 तथा 34 भादवि के तहत अपराध क्रं 54 पंजीबद्ध करते हुए चालक चंद्रपाल यादव तथा सहायक श्यामू यादव दोनों निवासी कानपुर को गिरफ्तार किया गया है। तपकरा पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की लोगों ने जमकर सराहना की है। लोगों का कहना है कि पुलिस की सतर्कता से इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त लोगों में खौफ पैदा होगा और इस पर प्रभावी रोक लग सकेगी।
थाना प्रभारी तपकरा वंश नारायण शर्मा ने बताया कि आगे भी हमारी कारवाही अवैध कामों के लिए जारी रहेगी क्षेत्र में शराब एवं गांजे की भी तस्करी की जा रही है जिसे जल्द ही दबोचा जाएगा। आज पकड़े गए राजश्री गुटके के पूरी तह तक मामले की जांच की जाएगी एवं और भी आरोपी जेल की सलाखों के पीछे भेजे जाएंगे।