सरगुजा जिले में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल मे भर्ती के लिए साक्षात्कार हेतु तिथि निर्धारित
अम्बिकापुर । स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बालक बतौली, लखनपुर, धौरपुर, मैनपाट एवं कन्या उ.मा.वि.उदयपुर में विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती की जा रही है। इन शिक्षण संस्थाओं में रिक्त पदों की भर्ती के लिए साक्षात्कार लिए जा रहे हैं। ये साक्षात्कार 13 अगस्त 2021 से 23 अगस्त 2021 तक दो-दो पालियों में आयोजित किए जाएंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 अगस्त 2021 शुक्रवार को प्रथम पाली में प्रातः10ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक व्याख्याता गणित व जीव विज्ञान एवं द्वितीय पाली दोपहर 2ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे तक व्याख्याता रसायन व भौतिकी, 14 अगस्त शनिवार को प्रथम पाली में सामाजिक विज्ञान व अंग्रेजी, द्वितीय पाली में व्याख्याता अंग्रेजी एवं संस्कृत, 16 अगस्त सोमवार को प्रथम पाली में व्याख्याता हिन्दी, द्वितीय पाली में व्याख्याता हिन्दी एवं वाणिज्य, 17 अगस्त मंगलवार को प्रथम पाली में शिक्षक गणित व अंग्रेजी, द्वितीय पाली में शिक्षक विज्ञान एवं सहायक शिक्षक सामाजिक विज्ञान, 18 अगस्त बुधवार को प्रथम पाली में शिक्षक हिन्दी व सामाजिक विज्ञान, द्वितीय पाली में सहायक शिक्षक विज्ञान एवं शिक्षक संस्कृत, 20 अगस्त शुक्रवार को प्रथम पाली में सहायक शिक्षक गणित व अंग्रेजी, द्वितीय पाली में अंग्रेजी व हिन्दी, 21 अगस्त शनिवार को प्रथम पाली में कम्प्यूटर शिक्षक व व्यायाम शिक्षक, द्वितीय पाली में व्यायाम शिक्षक व ग्रंथपाल, 23 अगस्त सोमवार को प्रथम पाली एवं द्वितीय पाली में सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला शिक्षकों के साक्षात्कार लिए जाएगें। उल्लेखनीय है कि निर्धारित तिथियों को प्रथम पाली प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक साक्षात्कार लिए जाएंगे।