खड़े ट्रक से ₹25000 का डीजल चोरों ने किया पार
लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रजपुरी कला में 4 व 5 अगस्त की दरमियानी रात लगभग 11:00 से 3:00 के बीच सड़क किनारे कोयला लोड खड़े ट्रक से ₹25000 का डीजल की हुई चोरी। मिली जानकारी के मुताबिक मयंक गुप्ता निवासी जिला बलरामपुर ट्रक क्रमांक CG 15 DH 0785 का चालक दीपेंद्र कुशवाहा जो महान 2 से कोयला लोड कर अंबिकापुर में 23000 का डीजल डलाकर बालोदा बाजार जा रहा था ट्रक चालक को नींद आने पर लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रजपुरीकला में सड़क किनारे कोयला लोड ट्रक खड़ा करके चालक व क्लीनर रात 11 बजे सोने लगे। चालक दीपेंद्र कुशवाहा रात 3:00 बजे उठकर देखा तो खड़े ट्रक के डीजल टंकी का ताला टूटा हुआ है अज्ञात चोरों के द्वारा डीजल टैंक से ₹25000 का डीजल चोरी कर लिया गया 5 अगस्त को ट्रक मालिक मयंक गुप्ता के कहने पर ट्रक चालक दीपेंद्र कुशवाहा लखनपुर थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया है। गौरतलब है कि विगत दिनों पूर्व ग्राम रजपुरी कला में लखनपुर निवासी के ट्रक से डीजल की चोरी हुई थी। लगातार ग्राम रजपुरी कला में चोरों के द्वारा ट्रकों से डीजल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। तो वहीं से लेकर ट्रक मालिकों में आक्रोश व्याप्त है।