अम्बिकापुर

सत्ता के मद में मदमस्त हैं कांग्रेसी, किसानों के दर्द से उन्हें कोई लेना देना नहीं- अनिल मेजर

अंबिकापुर
भाजपा प्रदेश संगठन के आह्वान पर भाजपा किसान मोर्चा का किसानों के मुद्दों को लेकर विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन आज अंबिकापुर विधानसभा अंतर्गत स्थित लखनपुर केंवरा में आयोजित किया गया.. इस अवसर पर अपने उद्बोधन में भाजपा वरिष्ठ नेता मेजर अनिल सिंह ने कहा कि कांग्रेसी सत्ता के मद में मदमस्त हो गए हैं उन्हें किसानों के दुःख दर्द से कोई लेना देना नहीं है.. आज भूपेश सरकार की गलत नीतियों के कारण समाज का कोई भी वर्ग खुश नहीं है,ये सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है.. खाद और बीज को लेकर जो गडबडी हो रही है उसको लेकर हमारे कार्यकर्ता समितियों में जाकर प्रदर्शन करें..
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि किसान रूपी बच्चे का भविष्य उसकी असली मां अर्थात भाजपा के पास सुरक्षित है, किसानों को उनकी हितैषी व मां बनने का का ढोंग कर रही कांग्रेस पार्टी से हमें बचाना है.. उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में न यूरिया है न एमपीके है न डीएपी है, जो किसान यूरिया लेने जाता है उसे दस रूपये किलो वाला वर्मी कम्पोस्ट थमा दिया जा रहा है,मार्केट में यूरिया की कालाबाजारी हो रही है.. इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता त्रिलोक कपूर कुशवाहा ने कहा कि किसानों के नाम पर वोट लेने वाली कांग्रेस पार्टी अब किसानों के साथ ही छल कर रही है.. इस अवसर पर भाजपा अंबिकापुर मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला ने कहा कि गोबर खरीदी के नाम पर सरकार ने बडा घोटाला किया है जिसमें निम्न मानक के वर्मी कम्पोस्ट खाद को दस रूपये किलो में किसानों को खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है.. इस अवसर पर भाजपा लखनपुर मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू ने कहा कि पिछले वर्ष किसान गिरदावरी व रकबा कटौती को लेकर परेशान थे इस बार खाद बीज को लेकर किसान त्रस्त है.. पिछले चुनाव में भूपेश सरकार को वोट देकर किसान पछता रहा है.. धरना कार्यक्रम को भाजपा नेता पार्षद आलोक दुबे, राजेश अग्रवाल, संतोष दास, श्रीमति मधु चौदाहा, मंजूषा भगत, विश्वविजय तोमर, निश्चल सिंह, राजेन्द्र जायसवाल, प्रभुनाथ सिंह,संजय राजवाडे, रामकेश्वर राजवाडे तथा अनिल सिंह ने भी संबोधित किया..

कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से लखनपुर मंडल महामंत्री सत्यनारायण साहू व किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राजू पांडेय ने किया तथा आभार प्रदर्शन मुकेश ठाकुर ने किया..
धरने की समाप्ति पर तहसीलदार लखनपुर को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया..
इस अवसर पर सुभाष अग्रवाल, अजय प्रताप सिंह, कैलाश मिश्रा, प्रेमानंद तिग्गा, सोनू तिग्गा, नीलम राजवाडे, संजीव सेठ, गौतम विश्वकर्मा, अंशुल श्रीवास्तव, सर्वेश तिवारी,अभिमन्यु सिंह, अनीश सिंह, शोलू सिंह, अंकित तिर्की, मनीष बारी, अंकित जायसवाल, सालेम केरकेट्टा, अभिषेक सिंह देव, दुर्गा शंकर, शरद सिन्हा, भूपेन्द्र सिंह, विकास शुक्ला, राजू जायसवाल, राहुल गुप्ता,प्रवीण गुप्ता, मनोज प्रसाद, अंकुर मिश्रा, सुमित त्रिपाठी, संजय ठाकुर,सहित अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button