कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल पहुँचे दिवंगत लेफ्टिनेंट कर्नल अमोघ बापट के पैतृक निवास, अमोघ बापट के शिमला हिमाचल प्रदेश में लेंड स्लाइड के हादसा के दौरान आकस्मिक देहावसान
विनोद शुक्ला , हिंद-शिखर ब्यूरो कोरबा । हिमाचल प्रदेश में नव नियुक्त नेवी अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल श्री अमोघ बापट पिता श्री प्रशांत बापट, उम्र 27 वर्ष, वर्तमान पदस्थापना नेवी, लेफ्टिनेंट , अंडमान निकोबार द्वीप, पता HTPS कालोनी CSEB वेस्ट कोरबा का, किन्नौर शिमला हिमाचल प्रदेश में लैंड स्लाइड के दौरान हादसा में आकस्मिक देहावसान हो गया है।
उक्त सूचना हिमाचल प्रदेश शिमला से पुलिस प्रशासन द्वारा कोरबा पुलिस को मिलने पर आदरणीय पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल सर द्वारा तत्काल ही दिवंगत लेफ्टिनेंट कर्नल श्री अमोघ बापट के शोक संतप्त परिवार, परिजन और रिश्तेदारों से मिलने उनके निवास स्थान दर्री STPP कालोनी CSEB पश्चिम पहुँचे। दिवंगत लेप्टिनेंट श्री अमोघ बापट के परिवार की इस अपार दुख की घड़ी में उन्होंने संवेदना व्यक्त किये और परिजनों की कुशलक्षेम जाना।
भोजराम पटेल द्वारा लगातार हिमाचल प्रदेश शिमला के पुलिस और प्रशासन से दिवंगत श्री बापट की पार्थिव देह को छत्तीसगढ़ लाने सतत संपर्क बनाए हुए है और शीघ्र ही उनके पार्थिव देह को छत्तीसगढ़ लाने समन्वय के साथ प्रयास की जा रही है।
उन्होंने एक युवा ऊर्जावान लेफ्टिंनेट कर्नल का असामयिक देहावसान से जिला कोरबा एवं छत्तीसगढ़ राज्य के लिए अपूर्णीय क्षति बताया और उनके परिजनों से सतत संपर्क रखते हुए हर संभव पुलिस प्रशासन द्वारा अपेक्षित मदद हेतु आगे रहने प्रतिबद्धता व्यक्त किये।