शराब दुकान में काम करने वाले 3 लोगों को किया गया क्योरण्टाईन

ब्रेकिंग न्यूज कुनकुरी:-कोरोना संक्रमण के संभावित जगहों में कार्यरत लोगो के भी सेम्पल लिए जा रहे हैं।इसी क्रम में गुरुवार को जिले के कुनकुरी शासकीय शराब दुकान में कार्यरत लोगों के भी सैम्पल लिए गए है । बताया जा रहा है कि सबसे पहले इन कर्मचारियों के रैपिड टेस्ट किये गए बाद में शराब दुकान के 3 डिलेवरी ब्यॉयज का आर टी पी सी आर टेस्ट के लिए सेम्पल भेजा गया है। जिन 3 डिलेवरी ब्यॉयज के सेम्पल लिए गए हैं उन्हें फाइनल रिपोर्ट आते तक सरकारी क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन कर दिया गया है । कुनकुरी बीएमओ ने बताया कि गुरुवार को उनका सेम्पल लेकर आर टी पी सी आर टेस्ट के लिए रायगढ़ भेजा गया है ।आज देर शाम या रविवार दोपहर तक उनकी रिपोर्ट आ जाएगी ।रिपोर्ट आते तक सभी तीनो कर्मचारियो को क्वारंटाइन कर दिया गया है ।आपको बता दें कि जिले में अबतक 16 प्रवासी मजदूरो में कोरोना पॉजिटिव पाए गए है जिसको लेकर प्रशासनिक अमले में पहले से ही हड़कंप मचा हुआ है इस लिहाज से प्रशासन सभी संभावित ठिकानों को ट्रेस कर रही है ।