पढ़ाई तुंहर द्वार के तहत चल रही ऑनलाइन कक्षाएँ

उदयपुर:- कोरोना महामारी और लॉक डाउन के बीच बच्चों की पढ़ाई में निरंतरता बनाए रखने के लिए, शासन की महत्वाकांक्षी योजना “पढ़ाई तुंहर द्वार” अंतर्गत विकास खंड उदयपुर में भी छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। उदयपुर विकास खंड के छात्रों का पंजीयन स्कूल के शिक्षकों के माध्यम से सी जी स्कूल डॉट इन में कराया गया है। वेबेक्स मीटिंग तथा व्हाटसप के माध्यम से विभिन्न शैक्षिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। विकास खंड शिक्षा अधिकारी डी एन मिश्रा, बी आर सी बलबीर गिरी जिला स्तर पर डी एम सी संजय सिंह तथा ए पी सी रवि तिवारी शिक्षकों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। इसी कार्यक्रम के तहत शा. पूर्व माध्यमिक शाला उदयपुर के छात्रों को भी ऑनलाइन अध्ययन कराने में विद्यालय के शिक्षक पूरा सहयोग कर रहे हैं। गाँव के शाला संगवारी समूह भी अपने स्मार्ट फोन के जरिये बच्चों को पढ़ाई करने में पूरा सहयोग कर रहे हैं। मा. शा उदयपुर के कु. बबली, आँचल, काजल, माही, अंजलि, सत्य प्रकाश गायत्री, प्रीति, चांदनी अपने छोटे भाई बहनों के साथ मिल कर पढ़ाई के साथ साथ विभिन्न रचनात्मक गतिविधि जैसे चित्रकारी, मिट्टी के खिलौने, गोदना कला इत्यादि में बच्चे उत्साह से भाग ले रहे हैं। लॉक डाउन अवधि में बच्चों को व्यस्त देख कर अभिभावक भी संतुष्ट हैं।