अम्बिकापुरछत्तीसगढ़राज्यसरगुजा संभाग
अम्बिकापुर ग्रामीण एवं लुण्ड्रा तहसील में दुकान संचालन सप्ताह में 6 दिन…. अम्बिकापुर निगम क्षेत्र में प्रतिबंध पूर्ववत
अम्बिकापुर 30 मई 2020/अनुविभागीय दण्डाधिकारी अम्बिकापुर श्री अजय त्रिपाठी के द्वारा अम्बिकापुर तहसील के ग्रामीण क्षेत्र एवं लुण्ड्रा तहसील के लिए विशेष रूप से प्रतिबंधित प्रतिष्ठानों एवं गतिविधियों को छोड़कर शेष प्रतिष्ठानों एवं गतिविधियों को सप्ताह में 6 दिन (स्थानीय बाजार के अवकाश दिवस को छोड़कर) संचालन की अनुमति प्रदान की है। रेड़ जोन या कन्टेनमेंट जोन घोषित होने की दशा में उस क्षेत्र के लिए यह छूट लागू नहीं होगा।