जान पहचान बढ़ाकर प्रार्थीया को विश्वास में लेकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कुनकुरी पुलिस ने दबोचा

पत्थलगांव। मामला इस प्रकार है कि दिनांक 20/07/2021 को प्रार्थीया थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की नागेश्वर दास बैरागी निवासी इंदिरा नगर रायगढ़ के द्वारा वर्ष 2013 में प्रार्थिया से जान पहचान बढ़ाकर एटीएम को ले गया बाद डरा धमका कर दुष्कर्म किया एवं आरोपी के द्वारा लगातार दुष्कर्म करते रहा प्रार्थिया के यहां मोटर सायकल था उसको भी ले गया जिस पर से थाना कुनकुरी में अपराध क्रमांक 86/21 धारा 294,506,323,376 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपी नागेश्वर का लगातार पतासाजी कर आरोपी नागेश्वर दास बैरागी पिता गौरी शंकर 35 वर्ष इंदिरा नगर रायगढ़ को आज दिनांक 23/7/21 को रायगढ़ से गिरफ्तार कर थाना कुनकुरी लाया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी को दिनांक 23.07.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कुनकुरी भास्कर शर्मा , प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे , आरक्षक प्रमोद रौतिया , विनोद तिर्की , नरेश यादव , गीता यादव, साइबर सेल से सुनसाय भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।