घर से मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को पत्थलगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुकेश अग्रवाल पत्थलगांव– मामले का इस प्रकार है कि थाना पत्थलगांव क्षेत्र के प्रार्थी रिंकू मण्डल पिता कमल मण्डल उम्र 34वर्ष निवासी-बेलघट्टीपारा रायगढ़ रोड पत्थलगांव ने दिनांक 25-04-2021 को अपने कमरे में माबाईल रखकर सो गया था सुबह किसी अज्ञात चोर ने उसके जीओ कंपनी के माबाईल कीमती करीब 15,000/-रूपये को चोरी कर ले गया, रिपोर्ट पर थाना-पत्थलगांव में अपराध क्रमांक 97/2021 धारा 457, 380 भादवि.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात चोर की पता तलाश की जा रही थी।
जिले के सायबर सेल की सहायता से पत्थलगांव पुलिस की विवेचना टीम स0उ0नि0 राजेश यादव एवं उनके सहयोगी स्टाॅफ को चोरी के संबंध में अहम् सुराग प्राप्त होने पर आरोपी अजय बंजारे उम्र 21वर्ष निवासी-मदनपुर इंजको को हिरासत में लेकर चोरी हुआ मोबाईल बरामद कर आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।