पत्थलगांव पुलिस ने साल भर से फरार चोरी के आरोपी को भेजा जेल की सलाखों के पीछे
मूकेश अग्रवाल पत्थलगांव। पत्थलगांव पुलिस ने चोरी के दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा ।जसपुर पुलिस अधीक्षक ने निर्देशन में फरार आरोपियों की तलाश करने के सख्त निर्देश दिए गए थे जिसके पालन में पत्थलगांव पुलिस थाने के थाना प्रभारी संतलाल आयाम वह एएसआई के के साहू ने 2020 में लोक सेवा केंद्र पत्थलगांव से कंप्यूटर एवं अन्य सामान चोरी के आरोपी शिवम नट पिता किशोर नट, शिव शंकर नट पिता बबलू नट दीवानपुर निवासी को मुखबिर की सूचना पर घर से दबोचा गया। मामला इस प्रकार है कि 2018 में शासकीय स्कूल कुमेकेला से घड़ी, कंप्यूटर एवं अन्य सामानों की चोरी की गई थी जिसमें शिव शंकर नट पिता बबलू नट चोरी के बाद से लगातार फरार था वही इसके बाद 2020 में पत्थलगांव तहसील ऑफिस के लोक सेवा केंद्र से कंप्यूटर एवं अन्य सामानों की चोरी की गई जिसमें कुछ सामान के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था किंतु घटना में लित शिवनट, शिव शंकर नट दीवान पुर निवासी लगातार पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहे थे ।कल मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घर की घेराबंदी कर दोनों आरोपीयों को दबोचा एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं अन्य सामानों की जब्ती की गई।
क्षेत्र में नट लोगों की खास बस्ती है जिन लोगों का पेशा चोरी करना एवं उठाई गिरी करना है जिसके कारण क्षेत्र में दूर-दूर से अन्य राज्यों की पुलिस पहुंचती है ।पुलिस द्वारा लगातार ही यदि इन नट लोगों के ऊपर कडाई की जावे तो मामले पर विराम लग सकता है।