जशपुर

वैक्सीनेशन के महा अभियान को ठेंगा दिखाते वैक्सीनेशन सेंटर, सरकार के दावों पर लगे सवालिया निशान, वैक्सीनेशन सेंटरों पर लगे ताले..

मूकेश अग्रवाल पत्थलगांव। एक ओर छत्तीसगढ़ सरकार जहां वैक्सीनेशन के महा अभियान को चला कर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच कर लोगों को टीकाकरण करने के लिए जागरूक कर रही है वहीं दूसरी ओर सरकार के महा अभियान टीकाकरण की पोल खोलते वैक्सीनेशन सेंटर नजर आ रहे हैं जहां ग्रामीण क्षेत्रों के लोग खेती किसानी को छोड़कर सरकार के महा टीकाकरण अभियान में अपना योगदान देने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच रहे हैं वहीं दूसरी ओर वैक्सीनेशन सेंटर में ताले जड़े नजर आ रहे हैं जहां ग्रामीणों को बताने के लिए कोई भी अधिकारी कर्मचारी वैक्सीनेशन सेंटर में मौजूद नहीं है कारण जब हम ने जानने की कोशिश की गई तो पता चला कि पिछले 3 दिनों से वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन ही मौजूद नहीं है जिसके कारण वैक्सीनेशन का कार्य ठप पड़ा हुआ है ।

अधिकारी कर्मचारी वैक्सीनेशन सेंटर छोड़ आराम कमरों में आराम फरमाते नजर आ रहे हैं जहां वैक्सीनेशन वैक्सीन लगवाने वालों के लिए किसी भी प्रकार की जानकारी देने की कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है। जहां से टीकाकरण करवाने के लिए पहुंच रहे लोग वैक्सीनेशन सेंटर में ताले जरा देख कर अपने घरों की ओर मुंह लटकाए निराश होकर लौट रहे हैं आज पत्थलगांव वैक्सीनेशन सेंटर पर हमारे संवाददाता ने जब वैक्सीन सेंटर का जायजा लिया तो वहां मौजूद नीरज प्रजापति नाम के एक ग्रामीण ने टीकाकरण के लिए पहुंचना बताया जहां उनके द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा ऑनलाइन सिस्टम से टीकाकरण का रजिस्ट्रेशन करवाया गया है किंतु इस सेंटर में ताला जड़ा पड़ा है मेरे द्वारा कई घंटों से ताला खुलने का इंतजार किया जा रहा है ना तो यहां कोई बताने वाला मौजूद है ना ही किसी भी प्रकार की सूचना वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर चस्पा की गई कुल मिलाकर वैक्सीनेशन सेंटर उल्लू बोल रहे हैं ।
भारतीय युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि अंकित बंसल ने छत्तीसगढ़ सरकार के टीकाकरण अभियान के दावे को खोखला बताया है जहां छत्तीसगढ़ सरकार केवल गोबर खरीदने में ही मस्त है उसे वैक्सीनेशन सेंटर में लौट रहे ग्रामीण लोगों की कोई परवाह नजर नहीं आती जहां वैक्सीन के लिए लाखों रुपए खर्च कर वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करने के पोस्टर एवं महा अभियान छेड़ रखा है किंतु इसके विपरीत वैक्सीन सेंटर में ना तो दवाइयां है नहीं बताने वाला कोई सरकारी तंत्र का आदमी मौजूद है कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीणों को बेवकूफ बनाने पर तुली हुई है जमीनी हकीकत में वैक्सीनेशन सेंटर के पास कुछ और ही माजरा नजर आता है।

वैक्सीनेशन के बारे में जब जशपुर कलेक्टर महादेव कांवरे से जब पूछा गया तो उन्होंने वैक्सीनेशन की कमी की बात बताई पूरे राज्य में वेक्सीन नहीं आना इसका मूल कारण बताया जिस पर हमारे संवाददाता ने उनसे पूछा कि सर आपने ही तो बढ़ चढ़कर लोगों को आगे लाकर वैक्सीनेशन करवाने की बात कही थी जिस पर उन्होंने कहा कि यही कारण है कि मेरे कहने से लोग ज्यादा आ जाए और वेक्शीनेशन ज्यादा हो गया और वैक्सीनेशन की कमी हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button