घरजिया बथान उप स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीन लगवाने उमड़ी भीड़
पत्थलगांव । ग्राम घरजिया बथान उपस्वास्थ केंद्र में कोरोना वेक्सीन लगवाने आ रहे ग्रामीण अब पहले से ज्यादा जागरूक होकर ग्रामीण वेक्सीन लगवाने पहुच रहे है उप स्वास्थ्य केंद्र टिकाकरन प्रभारी मुरलीधर साहू ने बताया कि हमे शनिवार के लिए कुल तीस वेक्सीन के डोज लगाने कहा गया था जिसके लिए ग्राम वासी पहुचे है। और 30 लोगो को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। कुछ लोग और आये थे पर हमारे पास वेक्सीन के 30, डोज ही उपलब्ध थे इसलिए उन्हें कल आने कहा गया है। हम रोज ही वैक्सीन लगा रहे है जिस तरह हमे वेक्सीन की मात्रा दी जाती है। तो हम गाँव वासियो को वेक्सीन लगा रहे है। गाँव वाले काफी जागरूक है। और अन्य लोग भी इसमें हमारी मदद कर रहे है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग स्वास्थ केंद में आकर वेक्सीन लगाव संके ग्राम वासियो को जागरूक करने में सरपँच नन्द कुमार कौशिक सोसायटी के प्रबंधक नरोत्तम यादव, महेश यादव मद्दत करते रहे है। जिससे ग्राम वासी वेक्सीन लगवाने समय से पहुच जाते है। उनके आने के बाद पूरी प्रकिया को अपनाने के बाद वेक्सीन लगाया जाता है।