लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नए खंड चिकित्सा अधिकारी ने किया पदभार ग्रहण…
लखनपुर । लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 18 जून दिन शुक्रवार को नए खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीएस मार्को ने पदभार ग्रहण किया। विगत दिनों पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा आदेश जारी कर लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के खंड चिकित्सा अधिकारी का फेरबदल करते हुए डॉक्टर पीएस केरकेट्टा के स्थान पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पी एस मार्को को खंड चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है। पदभार ग्रहण करते ही शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पीएस मार्को के द्वारा क्षेत्रवासियों को रात्रि कालीन लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो इसलिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आपातकालीन कक्ष के माध्यम से रात्रि कालीन डॉक्टरो के द्वारा उपचार के लिए आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दे सकेंगे साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी तथा मौसमी बीमारियों को देखते हुए क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि अपने आसपास साफ सफाई रखें समय-समय पर हाथ धोते रहें तथा घरों से बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग करे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा कोरोना का टीका सुरक्षित है। अफवाह से बचे टीकाकरण केंद्र में जाकर कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं।