सूरजपुर

सोनपुर समिति की घोर लापरवाही आयी सामने, गोदाम में रखा खाद बरसाती पानी मे भीगने को मजबूर, कर्मचारियों पर कार्यवाही न होने से हौसले बुलंद…

राकेश पाठक हिन्द शिखर न्यूज़ सुरजपुर । लचर व्यवस्था व विवादित कार्यों से हमेशा से सुर्ख़ियों में रहने भैयाथान विकासखंड अन्तगर्त सोनपुर (बंजा) सहकारी समिति का एक बार फिर घोर लापरवाही सामने आया है। किसानों को क्रेडिट कार्ड से मिलने वाला खाद बरसाती पानी मे भीग खराब हो जा रहा है, समिति के जिस गोदाम में इफको खाद को रखा गया है वहाँ के छत में लगा हुआ सीट टूट चुका है और छत से पूरा पानी नीचे रखे खाद पर गिर रहा है। पर समिति प्रबंधक के द्वारा भीगने वाले खाद के बचाव में कोई भी उचित पहल नही किया जा रहा है। हाल यह है कि किसान खाद के किल्लत को देखते हुए मजबूरन भीगे हुए खाद को ले जा रहे हैं । पर यह भीगा हुआ खाद किसानों के फसल के लिए कितना उपयोगी होगा यह तो कुछ दिनों बाद ही पता चलेगा। भीगे हुए खाद के संबंध में किसानों से बात की गई जिन्होंने बताया कि खाद में अगर थोड़ा भी पानी पड़ जाए तो पूरा खाद खराब हो जाता है उसे फसलों में उपयोग नही किया जा सकता और अगर उपयोग किये भी तो फसलों को कोई लाभ नही होगा। वहीं जानकारों की माने तो सोनपुर बंजा सहकारी समिति के कर्मचारियों को किसानों के परेशानियों से कोई लेना देना नही है यहां के जो स्टॉप हैं उनकी काफी ऊंची पहुंच है साथ ही विभाग के अधिकारियों का संरक्षण भी इन्हें प्राप्त है जिसके वजह से इन्हें किसी भी प्रकार की कार्यवाही का डर नही है स्टॉप यहां कुर्सी पर बैठ किसानों का काम छोड़ रसूखदारों का कार्य ज्यादा करते हैं और इन्हें कमीशन भी तगड़ा मिलता है अगर एकाद दो कर्मचारियों को छोड़ दें तो ज्यादातर कर्मचारियों के पास आय से अधिक संपत्ति होने का खुलासा हो सकता है। कुछ वर्षों से पदस्थ यहां के कर्मचारी समिति में लाखों करोंङो का गबन कर चुके हैं। जिसका सोनपुर समिति के अधिनस्थ समिति शिवप्रसादनगर के जांच में खुलासा भी हो चुका है और इस विषय को नवपदस्थ कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए आधे दर्जन लोगों पर एफआईआर दर्ज करने को निर्देशित किये हैं ,बाउजूद इसके गमन के आरोपी निर्भीक होकर सोनपुर समिति में कार्यरत हैं जिसको लेकर प्रशासन पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। अगर ऐसे ही गबन के आरोपियों से प्रशासन कार्य करवाता रहेगा तो किसान तो परेशान होंगे ही साथ ही आरोपियों के हौसले भी बुलंद होंगे।

इस संबंध में उप पंजीयक अधिकारी गौरीशंकर शर्मा से बात की गई जिन्होंने इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए कहा कि ब्रांच मनीजर से बात करता हूँ और उक्त मामले की जांच करवाता हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button