बालिका का अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाले युवक को कुनकुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुकेश अग्रवाल पत्थलगांव । बालिका की अश्लील फोटो उसके भाई को फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से भेज कर ब्लैकमेल करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लाइक रिमांड में भेज दिया है मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 08-06-2021 को पीड़िता थाना-कुनकुरी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि पीड़िता के पूर्व परिचित युवक तौसीफ आलम निवासी-घटमुंडा थाना-कुनकुरी के द्वारा पीड़िता के अश्लील फोटो एवं वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था एवं दिनांक 07-06-2021 को तौसीफ आलम के द्वारा पीड़िता के भाई को अश्लील फोटो एवं वीडियो फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से भेजा व जान से मारने की धमकी देकर अश्लील फोटो वीडियो को फेसबुक पर अपलोड करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा, रिपोर्ट पर थाना-कुनकुरी में अपराध क्रमांक 65/2021 धारा 294, 384, 506, 509 भादवि. 67 आई टी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बालाजी राव (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन एव निरीक्षक ओ.पी.ध्रुव थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर के मार्गदर्शन में विवेचना कार्यवाही करते हुए आरोपी तौसीफ आलम उम्र 22वर्ष निवासी-घटमुंडा के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 09-06-2021 को गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। प्रकरण में थाना प्रभारी-कुनकुरी उप निरीक्षक भास्कर शर्मा, एएसआई मानेश्वर साहनी, आरक्षक प्रमोद की आरोपी को गिरफ्तार करने में सराहनीय भूमिका रही है।