एसडीएम ने जिला सहकारी बैंक में नया काउंटर कराया प्रारंभ खाताधारकों को मिलेगा लाभ
लखनपुर एसडीएम अनिकेत साहू ने 4 जून दिन शुक्रवार को लखनपुर पैलेस रोड स्थित जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक में खाताधारकों के सहूलियत को लेकर लेन देन का नया काउंटर शुरू कराया मिली जानकारी के थ लंबे समय से लखनपुर जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक के हितग्राहियों को पैसे आहरण करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था साथ ही विभिन्न ग्रामों के हितग्राही एक ही दिन पैसे आहरण करने के लिए पहुंचते थे जिससे बैंक में काफी भीड़ हो जाती थी तथा ग्रामीण अंचल के कई खाताधारक बिना पैसा आहरण किये बिना बैरंग लौट जाया करते थे तथा बैंक में भीड़ होने से कोविड नियमों के उल्लंघन के साथ-साथ पैलेश रोड जाम की स्थिति निर्मित हो जा रही थी।जिसे देखते हुए लखनपुर एसडीएम अनिकेत साहू ने जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक के शाखा प्रबंधक पप्पू तिवारी से चर्चा कर 4 जून दिन शुक्रवार से बैंक में लेनदेन के लिए नया काउंटर सुरु कराया है। ग्रामीण अंचलों से आने वाले खाताधारकों को पैसे आहरण करने में सहूलियत होगी। तथा नया काउंटर शुरू होने से खाताधारकों को इसका लाभ मिलेगा। साथ ही लखनपुर एसडीएम अनिकेत साहू नायब तहसीलदार एजाज हाशमी नायब तहसीलदार श्रुति धुर्वे निर्माणाधीन एनएच का निरीक्षण करते हुए एनएच किनारे खड़े वाहनों को पुलिस बल के मदद से हटवाया गया तथा निर्माणाधीन एनएच ठेकेदार को एनएच सड़क के एक और जल्द पूर्ण करने तथा वाहनों के आवागमन शुरू निर्देश दिया गया है।