दुष्कर्म के आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार बारात की जगह दूल्हा पहुंचा जेल
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुहपुटरा निवाड़ी 16 वर्षीय किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म मामले में लखनपुर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पुहपुटरा निवासी 16 वर्षीय किशोरी को गांव के ही चंद्रदेव उर्फ नाटू रजवाड़े पिता धनीराम राजवाड़े उम्र 24 वर्ष के द्वारा शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा जिससे 16 वर्षीय किशोरी 2 माह की गर्व से हो गई। गर्भवती होने पश्चात किशोरी ने 1 जून को चंद्रदेव उर्फ नाटू राजवाड़े को शादी करने के लिए कहा युवक ने शादी करने से साफ मना कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक युवक जगदीशपुर निवासी अन्य युवती से विवाह कर रहा था। 3 जून की रात बारात जगदीशपुर के लिए प्रस्थान करती। जिसके बाद किशोरी अपने परिजनों के साथ लखनपुर थाना पहुंच 3 जून को रिपोर्ट दर्ज कराया। लखनपुर पुलिस धारा 366 ,376 ,(2)(ढ़)भा द स पास्को एक्ट की धारा 4,5,(ठ)6 किताब अपराध पंजीबद्ध करते हुए ग्राम जगदीशपुर बारात जाने से पूर्व 3 जून शाम युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिस पर युवक ने घटना घटित करना स्वीकार किया 4 जून दिन शुक्रवार को विधिवत युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। इस पूरी कार्रवाई में लखनपुर थाना प्रभारी शिशिरकांत सिंह, उप निरीक्षक सुरेश चंद मिंज, प्रधान आरक्षक अरुण दुबे, इंद्रदेव भगत, आरक्षक अजय शर्मा, रविंद्र साहू, दशरथ राजवाड़े ,अतुल शर्मा, विवेक कुमार, भरत लाल सहित अन्य आरक्षक सक्रिय रहे।