रोजगार समेत अन्य मुद्दों को लेकर ग्रामीणों ने मंत्री अमरजीत भगत का काफिला रोका
महेश यादव मैनपाट । जनपद पंचायत की बैठक से लौट रहे मंत्री अमरजीत भगत का काफिला रोक ग्रामीणों ने बेरोजगारी एवं अन्य मुद्दे को लेकर खाद्य मंत्री का घेराव किया ।
ग्रामीण सीएमडीसी द्वारा संचालित खदान में नौकरी एवं ब्लास्टिंग से घर में होने वाली दरार के साथ-साथ हैंड पंप से लाल पानी आने की शिकायत की जिस पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने मौके से तहसीलदार शशिकांत दुबे को ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण का निर्देश दिया.
दरअसल प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत मैनपाट जनपद पंचायत में आयोजित स्वेच्छाअनुदान की बैठक से लौट रहे थे खाद्य मंत्री मंत्री के आने की सूचना पाकर मैनपाट विकासखंड के ग्राम पंचायत पथरई के ग्रामीणों ने मंत्री भगत के काफिले को रास्ते में ही रोक लिया और अपनी समस्या सुनाई ग्रामीणों की समस्या सुनकर मंत्री अमरजीत भगत ने अधिकारियों को समस्या के निराकरण का निर्देश दिया. निर्देश के बाद मैनपाट के तहसीलदार शशिकांत दुबे ने इस संबंध में कल ग्रामीणों की बैठक बुलाने की बात कही है ।