कुआं निर्माण के दौरान कुआं धंसा, 6 मजदूर दबे..तीन की मौत केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह व कलेक्टर समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे
लालचंद शर्मा , हिंद शिखर न्यूज़ भैयाथान
ओडगी ब्लॉक की ग्राम पंचायत धड़सेड़ी में शनिवार को कुआं निर्माण कार्य में जुड़े 6 मजदूर कुआ धड़कने से दब गए जिसमें से तीन मजदूरों की मौत हो गई ,स्थानीय लोगों की मदद से 3 मजदूर को सुरक्षित बाहर निकाला गया
घटना शनिवार शाम 4:00 बजे की है ग्राम पंचायत धरसेड़ी मनरेगा के तहत कुआं निर्माण का कार्य चल रहा था इसमें करीब 6 मजदूर लगे हुए थे खुदाई का कार्य पूर्ण हो चुका था और कुए को पत्थर और सीमेंट से बांधने का कार्य चल रहा था इसी निर्माण कार्य में दरार आ गई और एक हिस्सा धंस गया मजदूर उसमें समा गए चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और किसी तरह तीन मजदूरों को निकाला जा सका जबकि तीन मजदूर उसी मलबे में दब गए और उनकी मृत्यु हो गई
मृतक मजदूरों का नाम सज्जन सिंह ,गजेंद्र और नाहर पंडो बताया गया पुलिस और प्रशासनिक अमला वहां पहुंच गए और जेसीबी से मिट्टी हटाने और मजदूरों को निकालने की कोशिश किया. सूचना मिलते ही सूरजपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह समेत प्रशासनिक अमलाा मौके पर पहुंच गए केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह भी जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची.
भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी ने घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की और मृतक के परिवार वालों को मुआवजा दिलवाने की भी मांग की