लखनपुर के व्यापारियों ने नायब तहसीलदार पर लगाया अभद्र व्यवहार का आरोप,थाने में दिया आवेदन.. नायब तहसीलदार ने आरोपों को किया सिरे से खारिज

प्रशासनिक टीम के द्वारा लॉकडाउन अवधि में नियम विरुद्ध दुकान खोल कर ग्राहकों को सामान विक्रय करने वाले दुकान संचालकों के खिलाफ लगातार चलानी कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज कराया जा रहा है
सोमवार को भी प्रशासनिक टीम के द्वारा लखनपुर नगर में तीन दुकानों पर चलानी कार्रवाई करते हुए एक दुकान संचालक के द्वारा वाद विवाद किया जा रहा था। प्रशासनिक टीम ने दुकान संचालक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराया है।
जिस प्रकार से प्रशासनिक टीम के द्वारा क्षेत्र में लॉकडाउन नियमों का पालन कराया गया है जिससे लखनपुर क्षेत्र में कोरोना के मामले में कमी आई है प्रशासनिक टीम के लगातार कार्यवाही से लखनपुर व्यापारियों में रोष व्याप्त है। लखनपुर व्यापारी संघ के द्वारा 24 मई दिन सोमवार को लखनपुर थाने पहुंच आवेदन देते हुए लखनपुर नायब तहसीलदार हाशमी पर अभद्र व्यवहार बेवजह कार्यवाही व पावर के गलत इस्तेमाल को लेकर आरोप लगाया गया है।
तथा व्यापारी संघ के द्वारा उच्च अधिकारियों से कार्यवाही करने की मांग की गई है। इस दौरान विजय अग्रवाल सचिन अग्रवाल अंकुर बंसल वीरेंद्र सोनी अखिलेश राजवाड़े विकास गुप्ता सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।
नायब तहसीलदार एजाज हासमी
इस संबंध में नायब तहसीलदार एजाज हाशमी की चर्चा करने पर उनके द्वारा कहा गया कि मुझे आप के माध्यम से व्यापारियों द्वारा थाने में आवेदन दिए जाने की बात मालूम हुई है जिन व्यापारियों के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है उन व्यापारियों पर कोविड-19 पर कार्यवाही की गई थी पिछले वर्ष भी उन व्यापारियों के ऊपर कार्यवाही की गई थी। कार्यवाही होने के बावजूद उनके द्वारा ग्राहकों को इकट्ठा कर दुकान खोल कर सामान का वितरण किया जा रहा है तथा उनके द्वारा द्वेष की भावना से अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया जा रहा है यह आरोप निराधार है। लॉकडाउन अवधि में प्रशासनिक टीम के द्वारा ड्यूटी के दौरान सभी के साथ एक समान व्यवहार किया जा रहा है।